comscore

Google लाया नए सेफ्टी फीचर्स, Apple iPhone और Chrome यूजर्स को मिलेगा फायदा

Google ने नई जानकारी मांगने और अपनी डिटेल शेयर करने के दौरान यूजर्स की सेफ्टी के लिए नए फीचर्स की अनाउंसमेंट की है। जानिए इनके बारे में...

Published By: Swati Jha | Published: Feb 08, 2023, 01:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone यूजर जल्द ही अपने Google ऐप की प्राइवेसी की सेफ्टी के लिए फेस आईडी सेट कर पाएंगे।
  • आपके कंप्यूटर या फोन पर सिक्योर पासवर्ड बनाने के लिए क्रोम और एंड्रॉइड में Google पासवर्ड मैनेजर बनाया गया है।
  • Google आपको अनजाने में की गई सर्च पर सेफ्टी टूल्स का विस्तार कर रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Safer Internet Day के मौके पर Google ने अपने ऑनलाइन यूजर्स की सुरक्षा के लिए कई नए सेफ्टी फीचर्स की अनाउंसमेंट की है। इनमें से कुछ फीचर्स जनता के लिए उपलब्ध हैं, जबकि कुछ को आने वाले महीनों में जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेडिशनल Cybersecurity से परे, ऑनलाइन सेफ्टी का मतलब आपकी पर्सनल डिटेल और ऑनलाइन एक्टिविटी को सुरक्षित रखना है, बल्कि आपकी अपनी प्राथमिकताओं के मुताबिक भी है। news और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut

यहां हम Google की तरफ से पेश किए गए कुछ नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। news और पढें: iPhone में आ गया Adobe Photoshop ऐप, Android यूजर्स का इंतजार भी जल्द होगा खत्म

Apple iPhone यूजर्स के लिए अधिक सेफ्टी

Apple iPhone यूजर जल्द ही अपने Google ऐप की प्राइवेसी की सेफ्टी के लिए फेस आईडी सेट कर पाएंगे। ऐसे में अगर किसी के पास उनका डिवाइस है तो वो इसे खोल नहीं पाएगा और ना ही पर्सनल डेटा तक एक्सेस ले पाएगा।

Chrome पासवर्ड मैनेजर के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

आपके कंप्यूटर या फोन पर सिक्योर पासवर्ड बनाने, याद रखने और ऑटोफिल करने में आपकी मदद करने के लिए क्रोम और एंड्रॉइड में Google पासवर्ड मैनेजर बनाया गया है। इसे सपोर्ट करने वाले कंप्यूटर्स के लिए, Google आपके स्टोर किए गए पासवर्ड को भरने से पहले बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (यह आप ही हैं, वेरीफाई करने के लिए) का इस्तेमाल करने का ऑप्शन जोड़ रहा है। आप इस फीचर्स का इस्तेमाल क्रोम और एंड्रॉइड में Google पासवर्ड मैनेजर के साथ स्टोर किए गए पासवर्ड को शो करने, कॉपी करने या एडिट करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए हर बार अपने कंप्यूटर पासवर्ड में टाइप करने की जरूरत नहीं होगी।

सेफ सर्च सेटिंग

आने वाले महीनों में, Google आपको अनजाने में की गई सर्च पर इमेजरी का सामना करने से बचाने के लिए सेफ्टी टूल्स का विस्तार कर रहा है। सेफ सर्च फिल्टरिंग पहले से ही 18 साल से कम उम्र के साइन-इन यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से चालू है। हालांकि जल्द ही, एक नई सेटिंग इस इमेजरी को ब्लर कर देगी। फिलहाल यह सेफ सर्च फिल्टरिंग ऑन नहीं होने पर सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देती है। यह सेटिंग उन लोगों के लिए नई डिफॉल्ट होगी, जिनके पास किसी भी समय सेटिंग कस्टमाइज करने के ऑप्शन के साथ सेफ सर्च फिल्टर पहले से चालू नहीं है।