
Safer Internet Day के मौके पर Google ने अपने ऑनलाइन यूजर्स की सुरक्षा के लिए कई नए सेफ्टी फीचर्स की अनाउंसमेंट की है। इनमें से कुछ फीचर्स जनता के लिए उपलब्ध हैं, जबकि कुछ को आने वाले महीनों में जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेडिशनल Cybersecurity से परे, ऑनलाइन सेफ्टी का मतलब आपकी पर्सनल डिटेल और ऑनलाइन एक्टिविटी को सुरक्षित रखना है, बल्कि आपकी अपनी प्राथमिकताओं के मुताबिक भी है।
यहां हम Google की तरफ से पेश किए गए कुछ नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
Apple iPhone यूजर जल्द ही अपने Google ऐप की प्राइवेसी की सेफ्टी के लिए फेस आईडी सेट कर पाएंगे। ऐसे में अगर किसी के पास उनका डिवाइस है तो वो इसे खोल नहीं पाएगा और ना ही पर्सनल डेटा तक एक्सेस ले पाएगा।
आपके कंप्यूटर या फोन पर सिक्योर पासवर्ड बनाने, याद रखने और ऑटोफिल करने में आपकी मदद करने के लिए क्रोम और एंड्रॉइड में Google पासवर्ड मैनेजर बनाया गया है। इसे सपोर्ट करने वाले कंप्यूटर्स के लिए, Google आपके स्टोर किए गए पासवर्ड को भरने से पहले बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (यह आप ही हैं, वेरीफाई करने के लिए) का इस्तेमाल करने का ऑप्शन जोड़ रहा है। आप इस फीचर्स का इस्तेमाल क्रोम और एंड्रॉइड में Google पासवर्ड मैनेजर के साथ स्टोर किए गए पासवर्ड को शो करने, कॉपी करने या एडिट करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए हर बार अपने कंप्यूटर पासवर्ड में टाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
आने वाले महीनों में, Google आपको अनजाने में की गई सर्च पर इमेजरी का सामना करने से बचाने के लिए सेफ्टी टूल्स का विस्तार कर रहा है। सेफ सर्च फिल्टरिंग पहले से ही 18 साल से कम उम्र के साइन-इन यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से चालू है। हालांकि जल्द ही, एक नई सेटिंग इस इमेजरी को ब्लर कर देगी। फिलहाल यह सेफ सर्च फिल्टरिंग ऑन नहीं होने पर सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देती है। यह सेटिंग उन लोगों के लिए नई डिफॉल्ट होगी, जिनके पास किसी भी समय सेटिंग कस्टमाइज करने के ऑप्शन के साथ सेफ सर्च फिल्टर पहले से चालू नहीं है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language