comscore

Google Meet में जुड़ा काम का फीचर, कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो में ऐड कर सकेंगे फिल्टर

गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet में नया क्विक एक्शन मेन्यू जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान फ्रेम को दोबारा एडजेस्ट कर सकेंगे। इसके अलावा, वीडियो में फिल्टर भी ऐड कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2023, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Meet में क्विक एक्शन मेन्यू को ऐड किया गया है।
  • इस फीचर की मदद से यूजर वीडियो में फिल्टर ऐड कर पाएंगे।
  • यूजर्स को वीडियो में रीफ्रेम करने की सुविधा मिलेगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने पिछले कुछ महीनों में अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स जोड़े हैं। इनमें पिक्चर-इन-पिक्चर मोड और 1080p वीडियो क्वालिटी जैसे शानदार फीचर शामिल हैं। अब कंपनी ने गूगल मीट में नई सुविधा को ऐड किया है, जिससे यूजर्स को कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो इफेक्ट डालने का एक्सेस मिलेगा। news और पढें: Google I/0 2025: Google Gemini 2.5 Flash हुआ अपग्रेड, Meet और Gmail में आए नए फीचर

कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान फिल्टर कर सकेंगे अप्लाई

कंपनी के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, गूगल मीट पर कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वेब यूजर्स को क्विक एक्सेस मेन्यू मिलेगा, जहां से वह वीडियो में इफेक्ट्स ऐड करने के साथ बैकग्राउंड को बदल सकेंगे। साथ ही, यूजर ऑनगोइंग वीडियो कॉल में फिल्टर ऐड कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को इमेज को रीफ्रेम करने के साथ-साथ मिनीमाइज और जूम करने की सुविधा मिलेगी news और पढें: Google Meet पर कैसे सुधारें वीडियो कॉल की क्वालिटी, जनिए आसान तरीका

इन यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ फीचर

गूगल का कहना है कि नई सुविधा को गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइस स्टार्टर, एशेंशियल्स, स्टैंडर्ड, प्लस, एजुकेशन प्लस और वर्कस्पेस के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इसके अलावा, क्विक एक्शन मेन्यू गूगल वन सब्सक्राइबर्स को भी मिलेगा। news और पढें: Google Meet में बैकग्राउंड बदलना है बहुत आसान, जानें तरीका

फिलहाल, यह फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है, लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए आने वाले हफ्तों में जारी किया जाएगा।

मिलेगी वीडियो फीड बंद करने की सुविधा

गूगल मीट में क्विक एक्शन मेन्यू के अलावा वीडियो फीड बंद करने की सुविधा मिलेगी। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स पूरे ध्यान के साथ वीडियो कॉल अटेंड कर सकेंगे। इसके आने से अब मीटिंग के दौरान यूजर्स का ध्यान डिस्ट्रिक्टिंग वीडियो फीड से नहीं भटेगा।

जुड़े दो काम के फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मीट में इस साल की शुरुआत में दो खास फीचर कंटेंट शेयर और अटैच लिंक को ऐड किया गया था। सबसे पहले कंटेंट शेयर सुविधा की बात करें, तो इसके जरिए यूजर ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कंटेंट को शेयर कर सकते हैं, जो मीटिंग लेने वाले सभी सदस्यों को दिखाई देगा।

शेयर किया गया कंटेंट यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाएगा। वहीं, दूसरे फीचर ने कैलेंडर के साथ अटैच लिंक को शेयर करना काफी आसान बना दिया है। इन दो फीचर के अलावा मीट के प्लेटफॉर्म पर इमोजी और 360 ड्रिग्री वाले वर्चुअल बैकग्राउंड को भी जोड़ा गया था। यूजर इनका इस्तेमाल ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर सकते हैं।

कंपनी ने बैकग्राउंड रिलीज करते समय कहा कि ये बैकग्राउंड काफी उपयोगी हैं और यूजर इनके जरिए बिना विचलित हुए पूरे फोकस के साथ मीटिंग अटैंड कर सकेंगे।