
गूगल ने अपनी Gemini सीरीज में एक नया बजट-फ्रेंडली और फास्ट AI मॉडल लॉन्च किया है। जिसका नाम Gemini 2.5 Flash-Lite है, गूगल का कहना है कि यह अब तक का सबसे फास्ट और सबसे किफायती AI मॉडल है। इसकी खास बात यह है कि यह हाई-स्पीड परफॉर्मेंस देने के साथ कम लागत पर भी काम करता है। गूगल ने इसे खासतौर पर ऐसे कामों के लिए डिजाइन किया है, जहां फास्ट और कम लेटेंसी जरूरी होती है, जैसे ट्रांसलेशन, क्लासिफिकेशन और लॉजिकल रीजनिंग। इसके अलावा पहले की तुलना में यह मॉडल कोडिंग, मैथ्स, साइंस और मल्टीमोडल टेस्ट्स में ज्यादा सटीक और बेहतर रिजल्ट देता है।
गूगल का कहना है कि Gemini 2.5 Flash-Lite में भी सारे जरूरी फीचर मौजूद हैं, जैसे किसी फुल-फीचर्ड AI मॉडल में होते हैं। इसमें आप टेक्स्ट और फोटो जैसी चीजों का एक साथ इनपुट दे सकते हैं, यानी यह मल्टीमोडल इनपुट को समझता है। इसमें 1 मिलियन टोकन की लंबी मेमोरी दी गई है, जिससे यह बड़ी जानकारी को भी समझकर सही जवाब दे सकता है। इस मॉडल में गूगल सर्च और कोड रन करने वाले टूल्स भी जुड़े हैं। सबसे खास बात यह है कि यह यूजर के बजट के अनुसार computing power को कम-ज्यादा कर सकता है। इसलिए यह मॉडल डेवलपर्स के लिए बहुत फायदेमंद है, जो कम खर्च में अच्छा और तेज काम चाहते हैं।
Gemini 2.5 Pro + 2.5 Flash are now stable and generally available. Plus, get a preview of Gemini 2.5 Flash-Lite, our fastest + most cost-efficient 2.5 model yet. 🔦
Exciting steps as we expand our 2.5 series of hybrid reasoning models that deliver amazing performance at the… pic.twitter.com/z09B4TKtjr
— Sundar Pichai (@sundarpichai) June 17, 2025
गूगल ने अब अपने पुराने मॉडल Gemini 2.5 Flash और Gemini 2.5 Pro को भी सबके लिए ओपन दिया है। पहले ये सिर्फ कुछ चुनिंदा कंपनियों और डेवलपर्स को ही मिलते थे, लेकिन अब कोई भी इन्हें इस्तेमाल कर सकता है। ये मॉडल अब पूरी तरह तैयार हैं और बड़े ऐप या प्रोजेक्ट्स में आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कई बड़ी कंपनियां जैसे Snap, SmartBear और Spline इन्हें पहले से ही यूज कर रही हैं।
Gemini 2.5 Flash-Lite को शुरू में सिर्फ Google AI Studio और Vertex AI के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल ने अपने इस नए मॉडल को Google Search से भी इंटीग्रेट कर दिया है। अब इसका फायदा सिर्फ डेवलपर्स को नहीं, बल्कि आम लोग भी उठा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language