
गूगल ने गुरुवार को अपना नया ऐप Doppl लॉन्च किया है, यह ऐप आपके फोन में ही आपको कपड़े पहनकर देखने की सुविधा देता है। अब आपको ट्रायल रूम में जाकर कपड़े पहनकर देखने की जरूरत नहीं होगी। बस ऐप खोलिए और देखिए कौन-से कपड़े आप पर कैसे लगेंगे। यह ऐप Android और iPhone दोनों में काम करता है। गूगल ने इसे Google Labs के जरिए पेश किया है। वहां कंपनी नए-नए फीचर्स पर काम करती है और उन्हें लोगों के लिए टेस्ट करती है। Doppl ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके जैसा एक डिजिटल अवतार (animated version) बना देता है। फिर आप उस पर अलग-अलग कपड़े ट्राय कर सकते हैं। इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि कोई भी कपड़ा पहनने के बाद आप कैसे दिखेंगे वो भी बिना असली में कपड़े पहने। यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और पहले यह जानना चाहते हैं कि कोई ड्रेस या आउटफिट उन पर कैसा लगेगा।
गूगल ने बताया कि Doppl ऐप गूगल शॉपिंग की हाल ही में लॉन्च की गई “बिलियंस ऑफ आउटफिट्स ट्रायऑन” फीचर पर आधारित है। अब यूजर्स किसी भी कपड़े की फोटो अपलोड करके यह देख सकते हैं कि वह कपड़ा उन पर कैसा लगेगा। Doppl में एक और शानदार फीचर यह है कि अगर आपके पास किसी आउटफिट की स्टैटिक इमेज (फोटो) है, तो AI की मदद से ऐप उस फोटो को वीडियो में बदल देगा, जिससे आप चलती-फिरती एनिमेशन के जरिए कपड़े का लुक देख सकते हैं।
🚨 NEW LABS EXPERIMENT 🚨
Introducing Doppl, a new mobile app that lets you upload a photo or screenshot of an outfit and then creates a video of you wearing the clothes to help you find your ✨aesthetic ✨
Available on iOS and Android in the US to users 18+, download the… pic.twitter.com/sDy8y7nGHx
— Google Labs (@GoogleLabs) June 26, 2025
इस ऐप की मदद से यूजर अपने पसंदीदा लुक्स को सेव कर सकते हैं, उन्हें दोबारा देख सकते हैं और दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि अगर आपको किसी सोशल मीडिया पोस्ट, फ्रेंड या लोकल शॉप में कोई आउटफिट पसंद आ जाए, तो आप उसकी फोटो लेकर Doppl में अपलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वह कपड़ा आप पर कैसा दिखेगा। फिलहाल इस ऐप में सिर्फ टॉप्स, बॉटम्स और ड्रेसेस ट्राय करने की सुविधा है। जूते, इनरवियर, स्विमसूट्स और एक्सेसरीज अभी ट्रायऑन ऑप्शन में शामिल नहीं हैं।
हालांकि, यह ऐप अभी शुरुआती और टेस्टिंग स्टेज में है, इसलिए इसमें कई बार आउटफिट का लुक और डिटेल्स बिल्कुल सटीक नहीं होंगे। कंपनी का कहना है कि अगर किसी कपड़े की पूरी जानकारी नहीं मिलती, तो ऐप बाकी चीजें जैसे पैंट, शूज और एक्सेसरीज को अपनी तरफ से जोड़ सकता है। जैसे अगर आपने केवल शर्ट की फोटो अपलोड की है, तो ऐप उसके साथ मिलते-जुलते पैंट और शूज भी दिखा देगा। अभी यह ऐप सिर्फ अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और यह साफ नहीं है कि गूगल इसे दूसरे देशों में कब लॉन्च करेगा। गूगल का यह कदम फैशन और AI टेक्नोलॉजी को मिलाकर शॉपिंग के अनुभव को पूरी तरह से बदलने की दिशा में एक और बड़ी पहल माना जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language