Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 07, 2023, 05:03 PM (IST)
टेक कंपनी Google ने Credential Manager का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया है। इस नए जेटपैक API की मदद से ऐप डेवलपर्स साइन-इन प्रोसेस को आसान बना सकेंगे, जिससे यूजर्स को ऐप में लॉग-इन करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कंपनी का दावा है कि इस एपीआई के आने से यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। और पढें: इंटरनेट के बिना भी Google Maps से पाएं रास्ता, जानें ये आसान ट्रिक
कंपनी ने कहा कि क्रेडेंशियल मैनेजर का नया एपीआई यूजर नेम/पासवर्ड और पास-की जैसे मल्टीपल साइन-इन मेथड्स को सपोर्ट करता है। कंपनी ने आगे ये भी कहा कि ऑथेंटिकेशन मेथड सपोर्ट करने के अलावा यह एपीआई साइन-इन इंटरफेस को सरल बनाएगा, जिससे यूजर्स के लिए ऐप्स में लॉग-इन करना बहुत आसान हो जाएगा और इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा। और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google लाया Emergency Live Video फीचर
गूगल निर्मित क्रेडेंशियल मैनेजर यूजर्स को पास-की (Pass Keys) बनाने की अनुमति देता है, जिसे वह गूगल पासवर्ड मैनेजर में स्टोर कर सकते हैं। खाास बात यह है कि इस एपीआई द्वारा बनाई गई पास-की उन सभी डिवाइस में काम करती है, जिनमें एक ही गूगल अकाउंट से साइन-इन किया गया है। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के सभी ऐप्स में लॉग-इन कर सकेंगे। और पढें: लॉन्च से पहले Google Pixel 10a के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, जानें यहां
गूगल के मुताबिक, Credential Manager को जल्द थर्ड-पार्टी पासवर्ड मैनेजर प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस तकनीक सपोर्ट करना वाला टूल पेश किया है, जिसका नाम Brad है। यह टूल लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग अप्लीकेशन (LaMDA) पर काम करता है।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि Brad टूल को अगले हफ्ते यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक रोलआउट की तारीख का ऐलान नहीं किया है। वहीं, इस टूल से ChatGPT को जोरदार टक्कर मिलेगी।