comscore

क्या है Google का नया Gem फीचर? अब Gmail और Docs में मिलेगी AI असिस्टेंट की सुविधा

अब Gmail, Docs और Slides में मिलेगा आपका खुद का AI असिस्टेंट, Google ने अपने Gemini फीचर के तहत "Gems" नाम के खास AI असिस्टेंट लॉन्च किए हैं, जो आपका काम और भी आसान बना देंगे। ये छोटे-छोटे AI एक्सपर्ट अब सीधे आपके वर्कस्पेस में मदद करेंगे, वो भी स्मार्ट तरीके से।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 03, 2025, 06:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गूगल ने अपने फेमस Gemini AI फीचर को अब Workspace ऐप्स जैसे Gmail, Docs, Sheets, Slides और Drive में भी जोड़ दिया है। इस नए अपडेट के तहत अब यूजर्स को “Gems” नाम के खास AI असिस्टेंट मिलेंगे, जो खास कामों के लिए पहले से प्रोग्राम किए गए होते हैं। पहले ये Gems केवल Gemini ऐप और वेबसाइट पर ही मिलते थे, लेकिन अब इन्हें सीधे वर्कस्पेस ऐप्स के Gemini साइड पैनल में एक्सेस किया जा सकेगा। हालांकि यह सुविधा केवल उन यूजर्स को मिलेगी जिनके पास पेड वर्कस्पेस अकाउंट है।

क्या होते हैं Google Gems और कैसे काम करते हैं?

Google Gems दरअसल छोटे-छोटे AI एक्सपर्ट्स होते हैं जिन्हें एक बार इंस्ट्रक्शन देने के बाद वह लगातार वही काम कर सकते हैं। इससे बार-बार इंस्ट्रक्शन देने की जरूरत नहीं पड़ती और समय की बचत होती है। यूजर्स इन्हें टेक्स्ट, फाइल और इमेज के साथ इनपुट दे सकते हैं ताकि ये बेहतर और सटीक रिजल्ट दे सकें। उदाहरण के लिए अगर आप कोई रिपोर्ट बना रहे हैं तो Gem उसे पढ़कर सुधार या सुझाव दे सकता है। ये स्मार्ट सहायक आपकी जरूरत के हिसाब से काम करते हैं।

किन-किन कामों में मदद करेंगे ये Gems?

गूगल कुछ प्री-मेड Gems के साथ यह सुविधा शुरू कर रहा है। इनमें से कुछ खास Gems हैं

Writing Editor: आपके लिखे गए कंटेंट का एनालिसिस कर उसे बेहतर बनाता है।

Brainstormer: नए आइडिया और इनोवेशन लाने में मदद करता है।

Sales Pitch Ideator: ग्राहक को लुभाने वाले पिच बनाने में मदद करता है

इसके अलावा यूजर्स खुद भी नया Gem बना सकते हैंसाइड पैनल में “Create a new Gemबटन पर क्लिक कर आप नया Gem बना सकते हैं और उसमें अपनी जरूरत के हिसाब से इंस्ट्रक्शन डाल सकते हैंये Gems कोड लिखने, पोस्ट बनाने, समरी देने जैसे कामों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

वर्कस्पेस के हर ऐप में मिलेगा एक जैसा अनुभव

गूगल ने Gems को वर्कस्पेस ऐप्स के साथ इस तरह से जोड़ा है कि आप किसी भी ऐप में इसका इस्तेमाल कर सकेंजैसे अगर आपने Gmail में कोई Gem बनाया है तो वही Gem आपको Google Docs या Slides में भी मिलेगा। इससे बार-बार सेटिंग्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर उन प्रोफेशनल्स के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है जो बार-बार एक जैसे टास्क करते हैं और चाहते हैं कि AI उनका कुछ काम अपने आप संभाल ले Google का यह कदम वर्कस्पेस यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट है। Gems की मदद से काम आसान, तेज और स्मार्ट होगा