comscore

Google Gemini में एक साथ आए कई फीचर्स, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

Google ने Google Gemini को अपडेट कर Visual Guidance और Expressive Natural Speech जैसे फीचर्स दिए हैं, जो यूजर्स के हर काम को आसान बना देंगे। आइए जानते हैं इन टूल की डिटेल।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2025, 12:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने Google Pixel 10 Series को लॉन्च करने के साथ अपने सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट Google Gemini को भी अपडेट किया है। इस अपडेशन के जरिए चैटबॉट में विजुअल गाइडेंस, एक्सप्रेसिव स्पीच और फोटो एडिटिंग जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इनके उपयोग से रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से किया जा सकेगा। इनसे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। news और पढें: Google Gemini Live असिस्टेंट हुआ लॉन्च, इन स्मार्टफोन को मिलेगा सपोर्ट

Visual Guidance

Google Gemini लाइव में Visual Guidance फीचर को एड किया गया है। यह बेहद काम का फीचर है। जब आप अपना कैमरा ओपन करके किसी ऑब्जेक्ट पर फोकस करेंगे, तो यह टूल स्क्रीन पर उससे जुड़े सुझाव देगा, जिससे आपके लिए निर्णय लेना आसान हो जाएगा।

Google Apps

दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी गूगल ऐप जैसे कैलेंडर, टास्क, मैसेज आदि का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए कंपनी ने अब यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर जेमिनी का सपोर्ट देने का ऐलान किया है। इस चैटबॉट की मदद से यूजर्स अपने रोजमर्रा का काम को कर सकेंगे।

Expressive Natural Speech

गूगल जेमिनी में वॉइस इंटरेक्शन को अपग्रेड किया गया है। गूगल के प्रोडेक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर Angela Sun का कहना है कि नए मॉडल के आने से वॉइस रिस्पॉन्स नेचुरल हो जाएगा। यूजर्स जेमिनी की वॉइस स्पीच को भी अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे।

Conversational Photo Editing

गूगल फोटोज ऐप में रीडिजाइन्ड एडिटर को जोड़ा गया है, जो जेमिनी से लैस है। इसकी मदद से यूजर्स बोलकर अपनी फोटो को बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें मैन्युअली टूल और स्लाइडर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। कंपनी की प्रोडक्ट मैनेजर Selena Shang का कहना है कि इससे फोटो एडिट करना बहुत आसान हो जाएगा। यह यूजर्स के बहुत काम आएगा।

उपलब्धता

कंपनी की मानें, तो 28 अगस्त से सभी फीचर्स को सबसे पहले गूगल पिक्सल 10 यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद ये टूल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज होंगे।