Google Gemini: साड़ी ट्रेंड में बनी तस्वीर ने खोल दी Nano Banana की डरावनी सच्चाई, Video देखकर दिमाग हिल जाएगा!

Google Gemini Nano Banana AI के जरिए अगर आप भी अपनी फोटो बनवा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। एक वायरल वीडियो के जरिए लड़की ने इस एआई टूल की डरावनी सच्चाई सामने रखी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2025, 05:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Gemini Nano Banana इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस AI फोटो एडिटर टूल के जरिए लोग अपनी खूबसूरत तस्वीरें क्रिएट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इनमें 3D अवतार, 90s बॉलीवुड स्टाइल साड़ी लुक और अपने बचपन को गले लगाने जैसे ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अगर आपने भी इनमें से किसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी पर्सनल तस्वीरें Google Gemini टूल में अपलोड की है, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। जी हां, इन दिनों Instagram पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इस ट्रेंड के साथ अपना खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर कर रही है। उनके एक्सपीरियंस को सुनकर यकीनन जहन में यह सवाल उठता है कि हम ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में अपनी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे? आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Instagram पर साड़ी ट्रेंड हुआ पुराना, अब सोशल मीडिया पर छाया है बचपन को गले लगाने वाला ट्रेंड, इस Prompt का करें यूज

Viral Video

Instagram यूजर Jhalak Bhawnani ने अपने हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने Google Gemini Nano Banana एआई टूल के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “Uploaded My Image on Gemini… Found Something Creepy.” news और पढें: Instagram के लिए Google Gemini में इस प्रॉम्प्ट का यूज करके अपनी फोटो को बनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल जैसा


वीडियो में झलक ने बताया कि उन्हें वायरल 90s बॉलीवुड स्टाइल साड़ी फोटो बनाने के लिए अपनी एक तस्वीर नैनो बनाना पर शेयर की थी। सभी की तरह एआई टूल ने उनकी भी एक खूबसूरत फोटो का रिजल्ट सामने पेश कर दिया। रिजल्ट देखते ही झलक की आंखे फटी की फटी रह गई। दरअसल उन्होंने जो फोटो अपलोड की थी, जिसमें उन्होंने स्लीव वाला सूट डाला हुआ था, लेकिन एआई रिजल्ट में उन्हें कट-स्लीव्स ब्लाउज और साड़ी में दिखाया गया। हैरान करने वाली बात यह थी कि उस फोटो में उनके हाथ का वो तिल दिखाई दे रहा था, जो कि अपलोड फोटो में कपड़ों से ढका हुआ था। झलक ने इसे बेहद डरावना बताया।

प्राइवेसी का क्या?

इस रिजल्ट से सवाल उठते हैं कि क्या एआई आपके डेटा को लंबे समय से कलेक्ट कर रहा है, जिसकी वजह से इसका रिजल्ट इतना सही है। इस वीडियो के जरिए झलक ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह के एआई टूल के साथ सोच-समझकर ही अपनी पर्सनल तस्वीरें शेयर करें।