comscore

Google ने WhatsApp यूजर्स से क्यों मांगी माफी? जानें डिटेल

Google ने WhatsApp यूजर्स के माइक्रोफोन एक्सेस नोटिफिकेशन वाले बग को फिक्स कर दिया है। साथ ही, टेक कंपनी ने यूजर्स से इसके लिए माफी भी मांगी है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 21, 2023, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • गूगल ने WhatsApp माइक्रोफोन एक्सेस वाला बग फिक्स कर दिया है।
  • इस बग की वजह से पिछले महीनें बड़ा बवाल हुआ था।
  • WhatsApp ने साफ किया था कि यह बग गूगल की तरफ से है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने Android यूजर्स को WhatsApp में आ रहे माइक्रोफोन एक्सेस वाले बग को फिक्स कर दिया है। पिछले महीने आए इस बग की वजह से कुछ WhatsApp यूजर्स के स्मार्टफोन का माइक्रोफोन ऑटोमैटिकली एक्सेस हो जा रहा था, जिसके बाद WhatsApp ने स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि यह दिक्कत Android यानी गूगल की तरफ से है। गूगल ने व्हाट्सऐप यूजर्स को आ रहे इस बग पर काम किया और इसे फिक्स कर दिया है। यूजर्स लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करके इस बग से निजात पा सकते हैं।

पिछले महीने WhatsApp ने स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि हमे लगता है कि यह बग Android से संबंधित है, जिसमें प्राइवेसी डैशबोर्ड में मिस एट्रिब्यूट जानकारियां फीड हो रही है। साथ ही, गूगल को इस मामले की जांच करने की सलाह दी थी। गूगल ने इसे जांच करने के बाद यूजर्स से माफी मांगी और कहा कि इस बग की वजह से कुछ WhatsApp यूजर्स को प्राइवेसी इंडिकेटर्स और नोटिफिकेशन में माइक्रोफोन एक्सेस होता हुआ दिख रहा था।

गूगल ने ट्वीट करते हुए यूजर्स से कहा कि अगर उन्हें भी इस बग की वजह से दिक्कत आ रही है तो वो अपने WhatsApp ऐप को एक बार अपडेट कर लें। गूगल ने इसे फिक्स करने के लिए WhatsApp के साथ मिलकर अपडेट जारी किया है। साथ ही, गूगल ने बग ढूंढ़ने के लिए WhatsApp का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि इसकी वजह से कई यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

क्या है मामला?

पिछले महीने यानी मई में एक ट्विटर इंजीनियर ने WhatsApp के इस बग के बारे में रिपोर्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का एक्सेस लेते रहता है। फोड दाबिरी नाम के इस इंजीनियर ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब वो सुबह 6 बजे उठता है तो देखता है कि WhatsApp पूरी रात और सुबह उसके फोन में माइक्रोफोन का एक्सेस लेता है। इसके बाद एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा कि WhatsApp पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

इंजीनियर ने अपने स्मार्टफोन के डैशबोर्ड का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें माइक्रोफोन एक्सेस दिख रहा था। हालांकि, बाद में WhatsApp ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि यह दिक्कत गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम की तरफ से है, जिसे गूगल ने स्वीकारा और यूजर्स से माफी मांगी है। साथ ही, इस बग को अब फिक्स कर दिया गया है।