Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 10, 2023, 05:28 PM (IST)
Image: Google
Google अपने अपकमिंग Pixel स्मार्टफोन में TSMC आर्किटेक्चर वाला प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी ने पहली बार Pixel 6 सीरीज में Tensor प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था, जिसे गूगल ने दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के साथ मिलकर बनाया था। गूगल अब सैमसंग के साथ यह साझेदारी तोड़ सकता है। Pixel 7 और Pixel 8 सीरीज में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर को भी सैमसंग ने बनाया है, जो 5nm प्रोसेसिंग नोड पर काम करते हैं। गूगल पिक्सल सीरीज के लिए आने वाले Tensor G5 चिप में TSMC 3nm का इस्तेमाल कर सकता है। Apple भी अपकमिंग iPhone 16 Series में TSMC 3nm चिप इस्तेमाल करने वाला है। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
9To5FGoogle की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस चिप को अपकमिंग Pixel 8 Series में इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन प्रोडक्शन में हुई देरी की वजह से इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल के इस चिप का कोडनेम Redondo है। पहले भी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जिनमें कहा गया था गूगल सैमसंग से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी की तरफ चिप के लिए स्वीच कर सकता है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
कंपनी अपने पिक्सल फ्लैगशिप स्मार्टफन्स के लिए TSMC 3nm चिप इस्तेमाल करना चाहती है, ताकि डिवाइस की पावर इफिशिएंसी बढ़ाई जा सके और इसमें इंटीग्रेटेड फैन आउट टेक्नोलॉजी यूज की जा सके। हालांकि, कंपनी अभी अगले पिक्सल सीरीज के लिए भी Samsung की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Tensor चिप का इस्तेमाल करेगी, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Google जल्द ही Pixel 8 Series को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत और फीचर्स लीक हुए हैं। गूगल का यह फोन Tensor G3 चिप के साथ आएगा। फोन में 8GB RAM के साथ 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP का Samsung GN2 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलवाा फोन के बैक में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। गूगल के इस फोन में सेल्फी के लिए 11MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 4,485mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 24W वायर्ड और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।