comscore

अब ChatGPT को मिलेगी कड़ी टक्कर, Google की यह कंपनी ला रही नया ताकतवर AI chatbot Sparrow

OpenAI ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी DeepMind ने कमान संभाल ली है। लेकर आ रही है नया पावरफुल AI chatbot, जो देगा चैटजीपीटी से कई गुना बेहतर फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 17, 2023, 02:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google DeepMind ला रही है नया AI chatbot
  • डीपमाइंड के इस चैटबॉट का नाम Sparrow हो सकता है
  • ChatGPT से बेहतर फीचर्स देगा Sparrow
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

नवंबर 2022 के बाद से ChatGPT नाम इंटरनेट जगत में खूब सुर्खियां बटौर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाला यह चैटबॉट यूजर के सवालों का सटीक तरह से उत्तर देने में सक्षम है। यह Google की तरह किसी सवाल के जवाब में 10 लिंक नहीं बल्कि एक सीधा सटिक जवाब देता है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ChatGPT गूगल के वजूद को पूरी तरह खत्म करने का काम करेगा। वहीं, अब गूगल की एक कंपनी ChatGPT को टक्कर देने के लिए एक नया AI चैटबॉट तैयार कर रही है। कंपनी का कहना है कि उनका यह नया चैटबॉट ChatGPT से कई गुना बेहतर साबित होगा। news और पढें: Microsoft इस सप्ताह ला रहा है ChatGPT-4, Text को वीडियो में बदल सकेगा AI chatbot

Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी DeepMind ने अपना एक नया AI चैटबॉट तैयार किया है, जो कई मामलों में ChatGPT को टक्कर देने वाला है। इस चैटबॉट का नाम कथित रूप से ‘Sparrow’ है। कंपनी के सीईओ Demis Hassabis ने जानकारी दी है कि इस चैटबॉट का ‘प्राइवेट बीटा’ साल 2023 में रिलीज किया जा सकता है। news और पढें: ChatGPT से और मजेदार हुआ Microsoft Bing, क्या आप भी जानते हैं ये 5 फीचर?

सीईओ ने बताया कि Sparrow AI chatbot में वह सब फीचर्स दिए गए हैं, जो कि OpenAI के ChatGPT में मौजूद नहीं है। इनमें बेहतर लर्निंग के लिए सूत्रों का हवाला देने जैसी क्षमताएं शामिल हैं। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग में अभी थोड़ा समय लग सकता है। news और पढें: ChatGPT का पेड सब्स्क्रिप्शन हुआ शुरू, यूजर्स को हर महीने देने होंगे इतने रुपये

Sparrow को पिछले साल दुनिया के रिसर्च पेपर में प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। उस वक्त इसे ‘डायलॉग एजेंट’ के रूप में डिस्क्राइब किया गया था, जो कि असुरक्षित और अनुचित जवाबों के रिस्क को कम करने का काम करता है।

आपको बता दें, DeepMind पिछले काफी समय से गूगल के लिए AI का काम कर रहा है। डीपमाइंड एक ब्रिटिश कंपनी थी जिसे 2010 में लॉन्च किया गया था। 9 साल पहले साल 2014 में Google ने इसे खरीद लिया और इसका नाम डीपमाइंड से बदल कर Google DeepMind कर दिया गया था।

क्या है ChatGPT

ChatGPT एक चैटबॉट है, जिसे पिछले साल नवंबर 2022 में OpenAI ने लॉन्च किया गया था। यह चैटबॉट सवाल करने पर गूगल से बेहतर जवाब देता है। चैट जीपीटी के जवाबों में मानवभाव होता है। यह एक दोस्त की तरह आपके लिए कविताएं लिखकर देता है आपके लिए निबंध लिखता है आपको अलग-अलग मुद्दों पर एक दोस्त की तरह सलाह देता है। इस चैटबॉट में कंपनी ने ह्यूमन फीडबैक का इस्तेमाल किया है। गूगल जहां एक सवाल के जवाब में आपको 10 लिंक्स प्रोवाइड करता है, हीं चैटजीपीटी आपको एक सटिक उत्तर देकर आपकी सारी समस्या दूर कर देता है।