comscore

Android PC जल्द आने वाला है, Google ने खुद किया खुलासा

Google ने बड़ा ऐलान किया है, कंपनी अब अपने फेमस Android ऑपरेटिंग सिस्टम को सिर्फ मोबाइल के लिए ही नहीं, बल्कि PCs और लैपटॉप में भी लाने वाली है। Qualcomm के साथ मिलकर Google एक ऐसा नया प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है, जो मोबाइल और कंप्यूटर का एक्सपीरियंस एक साथ देगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 25, 2025, 11:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह अपने फेमल Android ऑपरेटिंग सिस्टम को अब PCs और लैपटॉप में लाने की योजना बना रहा हैकंपनी के Senior Vice President Rick Osterloh ने Snapdragon Summit में यह घोषणा की, उन्होंने बताया कि अब तक Google अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करता था स्मार्टफोन के लिए Android और PCs के लिए Chrome OS, अब Google Qualcomm के साथ मिलकर एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें दोनों प्लेटफॉर्म का एक सामान्य टेक्नोलॉजी के आधार तैयार किया जाएगा।

Android PC से यूजर्स को क्या मिलेगा?

Rick Osterloh ने कहा कि यह नया प्रोजेक्ट Android को हर कंप्यूटिंग डिवाइस पर उपलब्ध कराएगा, उन्होंने स्पष्ट किया कि Android अब सिर्फ मोबाइल के लिए नहीं बल्कि PCs और डेस्कटॉप सिस्टम में भी काम करेगा। Qualcomm के CEO Christiano Amon ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहा, मैंने इसे देखा है, यह अविश्वसनीय है। यह मोबाइल और PC के बीच कनेक्शन का सपना सच करेगा हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Amon नए Android लैपटॉप की बात कर रहे थे या सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में

Android PCs में AI और Gemini मॉडल कैसे काम करेगा?

इस नए प्रोजेक्ट में AI और Gemini मॉडल का भी महत्वपूर्ण योगदान होगाRick Osterloh ने बताया कि Google अपने AI स्टैक और Gemini मॉडल का फायदा PCs में भी लाना चाहता हैइसका मतलब है कि Android PCs में Google Assistant, AI एप्लिकेशन और डेवलपर कम्युनिटी के सारे फीचर्स उपलब्ध होंगेइससे यूजर्स को मोबाइल और PC के बीच एक समान अनुभव मिलेगा और कंप्यूटिंग और स्मार्टफोन का इंटरफेस और भी आसान हो जाएगा

Android लैपटॉप कब और कैसे आएंगे?

हालांकि Google ने अभी यह नहीं बताया कि Android लैपटॉप कब मार्केट में आएंगे, लेकिन कंपनी ने प्रोजेक्ट पर सार्वजनिक रूप से बात करना शुरू कर दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि बहुत लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगाउम्मीद की जा रही है कि ये Android लैपटॉप ज्यादातर लोअर-एंड सेगमेंट में आएंगे, जैसे पहले Chromebooks आते थेसाथ ही ये लैपटॉप Qualcomm के चिपसेट्स पर काम करेंगे, जिससे उनका परफॉर्मेंस मोबाइल और PC दोनों में शानदार रहेगा