Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 07:36 PM (IST)
Google Chrome security alert
भारत सरकार ने Google Chrome यूजर्स को एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने 3 अक्टूबर 2025 को एक सुरक्षा बुलेटिन जारी किया, जिसमें बताया गया कि Chrome ब्राउजर में कई गंभीर खामियां पाई गई हैं। इन्हें गंभीर माना गया है और ये लाखों Windows, Linux कंप्यूटर को प्रभावित कर सकती हैं। सुरक्षा विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अगर कोई इन खामियों का इस्तेमाल कर ले तो किसी भी यूजर का निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है। और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर
बुलेटिन के अनुसार Chrome में कई तरह की खामियां पाई गई हैं, जिनसे कोई रिमोट अटैकर आपके सिस्टम पर मनमाना कोड चला सकता है। इसमें मुख्य रूप से Heap buffer overflow, Side-channel information leakage, Out of bounds read, Off by one error और Use after free जैसी समस्याएं शामिल हैं। CERT-In ने बताया कि अगर कोई अटैकर यूजर को किसी खास तरीके से तैयार की गई वेबसाइट पर ले जाए तो वह इन खामियों का फायदा उठा सकता है। सरल भाषा में कहें तो ये आपके ब्राउजर और सिस्टम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। और पढें: भारत में लाखों एंड्रॉयड यूजर्स खतरे में, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट, तुरंत करें ये काम
जो लोग Windows, macOS या Linux पर Google Chrome इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि उनके ब्राउजर के वर्जन पुराने न हों। विशेष रूप से Linux यूजर्स के लिए 141.0.7390.54 से पुराने वर्जन और Windows, Mac यूजर्स के लिए 141.0.7390.54/55 से पुराने वर्जन खतरे में हैं, अगर आपका ब्राउजर इन वर्जन्स से पुराना है, तो तुरंत अपडेट करना बहुत जरूरी है। और पढें: Google Chrome में एक साथ आए कई फीचर, बदल जाएगा ब्राउजिंग करने का अंदाज
Chrome यूजर्स को तुरंत अपने ब्राउज़र को अपडेट करना चाहिए। यह सबसे आसान तरीका है सुरक्षा सुनिश्चित करने का। Chrome को अपडेट करने के लिए तीन डॉट मेन्यू में जाकर “Settings > About > Update Chrome” पर क्लिक करें। Google ने भी अपने स्टेबल चैनल अपडेट में सुरक्षा सुधारों की पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा Google Chrome अब AI फीचर्स के साथ और भी अच्छा हो रहा है। Gemini AI फीचर्स भी अब यूजर्स को मिलने लगे हैं। इसलिए Chrome अपडेट रखना न केवल सुरक्षा के लिए जरूरी है बल्कि नए फीचर्स का लाभ उठाने के लिए भी है।