comscore
11 Nov, 2023 | Saturday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Google Chrome के डिजाइन से लकर सेफ्टी फीचर्स तक, बदला बहुत कुछ

Google Chorme में बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इससे 15 साल पूरा होने पर क्रोम के थीम से लेकर सेफ्टी टूल तक में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। साथ ही, गूगल ने इसमें AI फीचर को भी इंटिग्रेट किया है।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 08, 2023, 01:16 PM IST

Google Chrome is getting a URL typo corrector feature.
Google Chrome is getting a URL typo corrector feature.

Story Highlights

  • Google Chrome ब्राउजर में बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है।
  • गूगल के इस ब्राउजर में AI बेस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं।
  • इसके अलावा इसकी डिजाइन और थीम को भी बदला गया है।

Google Chrome ब्राउजर को बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कंफर्म किया है कि गूगल के इस ब्राउजर में आने वाले दिनों में कई सेफ्टी फीचर्स जुड़ने वाले हैं। साथ ही, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए गूगल क्रोम का डिजाइन भी बदलने वाला है। इस महीने गूगल क्रोम ब्राउजर के 15 साल पूरे हो जाएंगे। 15 साल पूरा होने पर कंपनी ने गूगल के इस ब्राउजर में कई इंप्रूव्ड फीचर्स मिलेंगे। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इसकी लोडिंग स्पीड बढ़ जाएगी। साथ ही, ब्राउजर में सेव पासवर्ड को सिक्योर किया जाएगा। यही नहीं, इसमें मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके पर्सनलाइज्ड ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

सुंदर पिचाई ने अपने X पोस्ट में बताया कि इस सितंबर एक और माइलस्टोन पूरा होने वाला है, जो मेरे दिल के करीब है। क्रोम के 15 साल पूरा होने पर डेस्कटॉप को नया लुक मिलेगा। इसमें मॉडर्न डिजाइन, आसान नेविगेशन, कस्टमाइजेशन, इंप्रूव्ड मेलवेयर और फिशिंग प्रोटेक्शन समेत कई चीजें मिलने वाली हैं।

नई कलर स्कीम

Android के नए लोगो के साथ-साथ गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर की कलर स्कीम में भी बदलाव किया है। क्रोम का यह रिफ्रेश्ड आइकन नए कलर पेलेट्स से तैयार किया गया है। क्रोम के नए डिजाइन में टैब्स और टूलबार के लुक को भी अपग्रेड किया गया है। यही नहीं, गूगल क्रोम में अपनी प्रोफाइल के हिसाब से थीम बदल सकेंगे। इसके अलावा इसमें OS लेवल सेटिंग्स मिलेगा। गूगल क्रोम के एक्सटेंशन को तेजी से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें गूगल ट्रांसलेट, गूगल पासवर्ड मैनेजर आदि शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Google Chrome वेब स्टोर को भी इंप्रूव किया गया है। इसके एक्सटेंशन में नया और मॉडर्न इंटरफेस मिलेगा। एक्सटेंशन में नई कैटेगरी जैसे कि AI पावर्ड एक्सटेंशन, एडिटर्स स्पॉटलाइट और पर्सनलाइज्ड रेकोमेंडेशन मिलेंगे। गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर की सेफ्टी को भी इंप्रूव किया है। इसमें कई थर्ड पार्टी टूल्स जैसे कि CRXcavator, Spin.AI रिस्क असेसमेंट को जोड़ा है। इसके ये टूल गूगल क्रोम ब्राउजर क्लाउड मैनेजमेंट में मिलेंगे। इसके अलावा गूगल क्रोम सेफ ब्राउजिंग के जरिए खतरनाक वेबसाइट्स और फाइल्स के एक्सेस को ब्लॉक किया जाएगा। नया क्रोम हर 30 से 60 मिनट के अंतराल पर बैड साइट्स को फ्लैग करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language