05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chrome में पासवर्ड मैनेज करना हुआ और भी आसान, गूगल ने पेश किए पांच नए फीचर्स

Google Chrome के लिए गूगल ने पांच नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। ये उनकी पासवर्ड मैनेजर सुविधा को और भी बेहतर बनाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 09, 2023, 12:33 PM IST

google chrome

Story Highlights

  • Chrome के डेस्कटॉप वर्जन के लिए नए पासवर्ड मैनेज फीचर्स लाए गए हैं।
  • कुछ सुविधाएं iOS वर्जन के लिए भी लाईं जाएंगी।
  • स्मार्टफोन वर्जन के लिए अभी कोई घोषणाएं नहीं की गई है।

Google नए सिक्योरिटी अपडेट पर काम कर रहा है। इस अपडेट के साथ कंपनी अपने लोकप्रिय ब्राउजर Chrome के लिए कुल सात नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। हालांकि, अपडटे के साथ आने वाले फीचर को केवल Google Chrome के डेस्कटॉप और iOS वर्जन के लिए लाया जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स अपडेट के थोड़ा और इंतजार करना होगा। हाल में गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए Google Password Manager को और भी सिक्योर बनाने के लिए सात में से पांच नए फीचर्स पेश किए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Google Chrome में मिलेंगे ये नए फीचर्स

Google Chrome में यूजर्स को पासवर्ड मैनेजर फीचर मिलता है, जो उन्हें अपने पासवर्ड को मैनेज करने की सुविधा देता है। इसे और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी आने वाले सिक्योरिटी अपडेट के साथ कई नए फीचर्स रोल आउट करने वाली है।

पासवर्ड मैनेजर के नए फीचर्स की बात करें तो डेस्कटॉप पर Chrome की सेटिंग मेन्यू में नया होम पेज समेत बहुत कुछ  शामिल है।

पासवर्ड मैनेजर के लिए बना पाएंगे डेस्कटॉप शॉर्टकट

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर्स के लिए सभी सेव किए गए ऑनलाइन क्रेडेंशियल का रिव्यू करना या अपनी पासवर्ड सेटिंग बदलना आसान हो जाएगा। क्रोम मेनू में “पासवर्ड मैनेजर” या “मैनेज पासवर्ड” पर क्लिक करके पावर्ड सेटिंग देख सकते हैं। जल्द एक्सेस के लिए आप गूगल पासवर्ड मैनेजर के लिए डेस्कटॉप शॉर्टकट भी क्रिएट कर सकते हैं।

पासवर्ड ऑटोफिल के लिए लगेगा फिंगरप्रिंट

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का जल्द ही डेस्कटॉप पर लाया जा रहा है। यह पहले केवल मोबाइल पर उपलब्ध था। इस फीचर को इनेबल करने पर Chrome द्वारा आपका पासवर्ड ऑटोमैटिक फिल होनो के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा। ऑटोमैटिक पासवर्ड फिल होने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट करने वाला अन्य मैथड का उपयोग करना होगा।

अकाउंट के लिए सेव कर पाएंगे Notes

अब आप Google पासवर्ड मैनेजर में सेव किए गए क्रेडेंशियल्स में नोट्स जोड़ सकते हैं ताकि आपके सभी जरूरी लॉगिन डिटेल एक ही स्थान पर हों। प्रत्येक अकाउंट के लिए आपने द्वारा सेव किए गए नोट्स का आसानी से रिव्यू करने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करते समय अपने कम्प्यूटर पर आ रहे की आइकन पर क्लिक करें।

अन्य पासवर्ड मैनेजर से कर सकते हैं इम्पोर्ट

यदि आप Google पासवर्ड मैनेज को आजमाना चाहते हैं या आप स्विच करने के लिए तैयार हैं तो अब आपके पासवर्ड को अन्य पासवर्ड मैनेज से अपलोड करना आसान है। बस अपने पासवर्ड को एक .csv फाइल के रूप में एक्पोर्ट करें और उन्हें सीधे अपने कंप्यूटर पर Chrome में इम्पोर्ट कर लें।

TRENDING NOW

iOS पर ढूंढ पाएंगे दोबार यूज किए जाने पासवर्ड

छेड़छाड़ किए गए पासवर्ड को फ्लैग करने के अलावा iOS पर पासवर्ड चेकअप कमजोर और दोबारा यूज किए गए पासवर्ड को भी फ्लैग करेगा। इसे आप आगे आने वाले समय में देख पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Google

Select Language