02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android TV यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google ने कर डाला बड़ा बदलाव बिना अपडेट के

अगर आपके पास Android TV है, तो आपके लिए खुशखबरी है। बिना किसी अपडेट के आपकी होम स्क्रीन का लुक बदल सकता है। गूगल ने Android TV में नया इंटरफेस भेजा है, जिससे अब आपको ट्रेंडिंग मूवीज और शोज तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी। आइए जानते हैं क्या खास है इस बदलाव में।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 03, 2025, 02:33 PM IST

Google Android TV update
Google Android TV update

अगर आपके पास Android TV है तो जल्द ही उसकी होम स्क्रीन कुछ अलग दिख सकती हैगूगल ने Android TV यूजर्स के लिए एक नया इंटरफेस लॉन्च किया है जिसमें अब आपको चार नए टैब दिखाई देंगेये टैब आपको ट्रेंडिंग फिल्में, फेमस शोज और टॉप सेलिंग कंटेंट तक जल्दी पहुंचने में मदद करेंगेयह बदलाव खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो पुराने या लो-एंड टीवी इस्तेमाल कर रहे हैंबिना किसी सॉफ्टवेयर अपडेट के, गूगल ने ये नया फीचर सर्वर के जरिए भेजा हैआइए जानते हैं क्या खास है इस बदलाव में

नया इंटरफेस और बदलाव की वजह

गूगल ने Android TV यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया हैअब होम स्क्रीन पर चार नए प्रमोशनल कैटेगरी वाले टैब दिखाई देने लगे हैंये बदलाव सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से सामने आया हैAndroid TV धीरे-धीरे Google TV में बदला जा रहा है, लेकिन अब भी कई पुराने और कम कीमत वाले टीवी Android TV OS पर ही चलते हैंइन्हीं यूजर्स को ध्यान में रखते हुए गूगल ने ये अपडेट किया है

नए टैब्स की जानकारी

नई होम स्क्रीन में अब Play Next, Top Selling Movies, Popular Movies and Shows और Trending on Google जैसे टैब दिख रहे हैंये सभी टैब होम स्क्रीन के शॉर्टकट एप्स के नीचे दिखाई दे रहे हैंये वही कैटेगरी टैब्स हैं जो पहले से Google TV होम स्क्रीन पर मौजूद हैंअब Android TV यूजर्स को भी इनका एक्सपीरियंस मिलेगाइस तरह का बदलाव इंटरफेस को और ्यादा यूजर-फ्रेंडली बना देता है और यूजर्स को नए और फेमस कंटेंट तक जल्दी पहुंचाने में मदद करता है

बिना अपडेट के बदला इंटरफेस

दिलचस्प बात यह है कि जिन टीवी में यह फीचर दिख रहा है, उनमें कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं आया हैएक यूजर ने बताया कि उनका टीवी अभी भी Android 9.0 पर चल रहा है, जबकि लेटेस्ट Android TV 14 तकचुका हैइससे यह साफ होता है कि यह एक server-side update है, जिसमें गूगल ने दूर से ही बदलाव लागू किए हैंइसका मतलब यह है कि यूजर्स को कोई मैन्युअल अपडेट करने की जरूरत नहीं है

अब हर साल नहीं आएगा Android TV अपडेट

गूगल Android TV OS को लेकर अपनी स्ट्रैटेजी में भी बदलाव कर रहा हैअब हर साल नया वर्जन लाने की बजाय, दो साल में एक बार अपडेट देने की योजना बनाई गई हैपहले Android 13 TV को स्किप किया गया और सीधे Android TV 14 लॉन्च किया गयाइसी तरह Android TV 15 को भी छोड़ा जा रहा है और अब सीधे Android TV 16 को 2026 में लाने की तैयारी हैसाथ ही गूगल ने नवंबर 2024 में Android TV के लिए RAM की जरूरत कम से कम 1.5GB से घटाकर 1GB कर दी थी, जिससे 1080p स्ट्रीमिंग संभव हो सकेहालांकि 4K स्ट्रीमिंग के लिए अभी भी 1.5GB RAM जरूरी है गूगल का यह अपडेट Android TV यूजर्स के लिए एक फ्रेश एक्सपीरियंस लेकर आया हैअब उन्हें Google TV जैसी कुछ सुविधाएं मिलेंगी, भले ही उनका टीवी पुराना हो या कम कीमत वालायह कदम उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो नई टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस चाहते हैं लेकिन नया टीवी खरीदना नहीं चाहते

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language