29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Bard का एडवांस वर्जन जल्द होगा लॉन्च, यूजर्स काम बनाएगा आसान

Google Bard का एडवांस वर्जन आने वाला है, जिसका नाम Bard Advanced है। इसका इस्तेमाल करने के लिए Google One का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 05, 2024, 08:26 PM IST

Google-Bard-180

Story Highlights

  • Google Bard पॉपुलर AI चैटबॉट है।
  • इसके एडवांस्ड वर्जन पर काम चल रहा है।
  • इसके लिए Google One का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Google अपने AI चैटबॉट Bard के एडवांस वर्जन पर काम कर रहा है। इसका नाम ‘Bard Advanced’ है, जो कंपनी के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) Gemini Ultra पर काम करेगा। इसके आने से यूजर्स का काम काफी आसान हो जाएगा। इससे ओपन एआई (Open AI) के चैटजीपीटी (ChatGPT) को जोरदार टक्कर मिलेगी। बता दें कि दिग्गज टेक जाइंट गूगल ने पिछले साल गूगल बार्ड को ऑफिशियली लॉन्च किया था।

इस्तेमाल करने के लिए देना होगा चार्ज

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, डेवलपर Dylan Roussel ने हाल ही में Google Bard के अपग्रेडेड वर्जन को स्पॉट किया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल वन (Google One) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसके तहत वह 3 महीने तक इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह मौजूदा बार्ड से काफी एडवांस्ड होगा और यूजर्स के बहुत काम आएगा। पुराने मॉडल के मुकाबले बार्ड का नया वर्जन मैथ और रीजनिंग के प्रॉब्लम तेजी से सॉल्व करेगा।

कब होगा लॉन्च

टेक कंपनी गूगल ने अभी तक बार्ड के एडवांस्ड वर्जन की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लीक्स की मानें, तो इस चैटबॉट को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।

AI मॉडल Gemini की डिटेल

आपको बता दें कि गूगल ने पिछले महीने दिसंबर में ChatGPT 4 को टक्कर देने के लिए AI मॉडल Gemini को लॉन्च किया था। यह मॉडल टेक्स्ट से लेकर फोटो और कोड तक को आसानी से समझ सकता है। इस बॉट को इंसान से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

TRENDING NOW

कंपनी का कहना है कि इस एआई मॉडल को नैनो, प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे 170 देशों में रिलीज किया जाएगा, जहां इस वक्त गूगल बार्ड है। इनमें से कई देशों के लोगों को यह चैटबॉट मिलना शुरू हो गया है। 2024 के अंत तक इसे पूरी दुनिया में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल पिक्सल सीरीज के फोन्स में भी किया जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language