
गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक नया फीचर ‘AI Mode’ पेश किया है, जो अब भारत में भी उपलब्ध हो गया है। इस सुविधा की मदद से यूजर्स अब ज्यादा मुश्किल और लंबे सवाल पूछ सकते हैं और बेहतर, तेज जवाब पा सकते हैं। अमेरिका में इसे कुछ समय पहले टेस्ट के तौर पर शुरू किया गया था और अब भारतीय यूजर्स के लिए इसे अंग्रेजी में लॉन्च कर दिया गया है। गूगल के अनुसार, यह AI मोड Gemini 2.5 के कस्टम वर्जन पर काम करेगा, जो सवालों को छोटे-छोटे भागों में तोड़कर उनके लिए खुद-ब-खुद अलग-अलग सर्च करता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल और क्या है इसमें खास।
गूगल AI मोड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इससे एक साथ कई सवाल पूछ सकते हैं, जिनके जवाब पहले आपको कई बार सर्च करके मिलते थे। गूगल का नया AI मोड आपके लिए इन सवालों को तोड़कर अलग-अलग तरह के जवाब ढूंढता है और एक ही पेज पर आपको दिखाता है।
🚨🇮🇳 Google rolls out ‘AI Mode’ for Search in India, powered by Gemini 2.5. pic.twitter.com/ZtHFyE0pEJ
— Indian Trend 𝕏 (@IndianTrendX) June 24, 2025
AI मोड में गूगल ने मल्टीमोडल सपोर्ट भी जोड़ा है, यानी आप सिर्फ टाइप करके नहीं, बल्कि बोलकर या तस्वीर अपलोड करके भी सवाल पूछ सकते हैं। जैसे अगर आपके पास कोई नई चीज है और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप गूगल ऐप खोलकर उसकी फोटो लें और पूछें “ये क्या है?” साथ ही Lens फीचर भी अब AI मोड में शामिल कर दिया गया है, जिससे आप किसी भी चीज की फोटो लेकर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
अगर आप गूगल का नया AI मोड ट्राई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले labs.google.com वेबसाइट पर जाएं। यहां “AI Mode” नाम का एक्सपेरिमेंट ढूंढें और उसे ऑन कर दें। इसके बाद “Try AI Mode” बटन पर क्लिक करके इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सीधे गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो सर्च रिजल्ट्स के ऊपर दिखाई देने वाले “AI Mode” टैब पर टैप करके भी इसका यूज कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language