comscore

Google Search का नया AI Mode भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें इस्तेमाल

अब गूगल सर्च और भी स्मार्ट हो गया है। गूगल ने भारत में अपना नया AI मोड लॉन्च कर दिया है, जो आपके मुश्किल और लंबे सवालों का आसान और तेज जवाब देता है। अब आप बोलकर, लिखकर या फोटो से भी सवाल पूछ सकते हैं। आइए जानते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 24, 2025, 01:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक नया फीचर ‘AI Mode’ पेश किया है, जो अब भारत में भी उपलब्ध हो गया है। इस सुविधा की मदद से यूजर्स अब ज्यादा मुश्किल और लंबे सवाल पूछ सकते हैं और बेहतर, तेज जवाब पा सकते हैं। अमेरिका में इसे कुछ समय पहले टेस्ट के तौर पर शुरू किया गया था और अब भारतीय यूजर्स के लिए इसे अंग्रेजी में लॉन्च कर दिया गया है। गूगल के अनुसार, यह AI मोड Gemini 2.5 के कस्टम वर्जन पर काम करेगा, जो सवालों को छोटे-छोटे भागों में तोड़कर उनके लिए खुद-ब-खुद अलग-अलग सर्च करता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल और क्या है इसमें खास। news और पढें: Photoshop यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इसमें ही मिलेगा Google का Nano Banana, मिनटों में बनेगी 3D और 4K तस्वीरें

क्या है इसकी खासियत

गूगल AI मोड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इससे एक साथ कई सवाल पूछ सकते हैं, जिनके जवाब पहले आपको कई बार सर्च करके मिलते थे। गूगल का नया AI मोड आपके लिए इन सवालों को तोड़कर अलग-अलग तरह के जवाब ढूंढता है और एक ही पेज पर आपको दिखाता है।

वॉइस, टेक्स्ट और इमेज से करें सवाल

AI मोड में गूगल ने मल्टीमोडल सपोर्ट भी जोड़ा है, यानी आप सिर्फ टाइप करके नहीं, बल्कि बोलकर या तस्वीर अपलोड करके भी सवाल पूछ सकते हैं। जैसे अगर आपके पास कोई नई चीज है और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप गूगल ऐप खोलकर उसकी फोटो लें और पूछें “ये क्या है?” साथ ही Lens फीचर भी अब AI मोड में शामिल कर दिया गया है, जिससे आप किसी भी चीज की फोटो लेकर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसे करें AI मोड का इस्तेमाल

अगर आप गूगल का नया AI मोड ट्राई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले labs.google.com वेबसाइट पर जाएं। यहां “AI Mode” नाम का एक्सपेरिमेंट ढूंढें और उसे ऑन कर दें। इसके बाद “Try AI Mode” बटन पर क्लिक करके इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सीधे गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो सर्च रिजल्ट्स के ऊपर दिखाई देने वाले “AI Mode” टैब पर टैप करके भी इसका यूज कर सकते हैं।