comscore

अब फालतू मेल्स पढ़ने का झंझट खत्म, Gmail का सुपरहिट फीचर लॉन्च

अब Gmail यूजर्स को फालतू और अनचाहे मेल्स से छुटकारा पाने में आसानी होगी। Gmail ने एक नया कमाल का फीचर लॉन्च किया है जिससे सब्सक्रिप्शन मैनेज करना और मेल्स को बिना खोले पढ़ा हुआ मार्क करना अब बहुत आसान हो गया है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 30, 2025, 02:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gmail ने अपने वेब वर्जन में एक नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम है Manage Subscriptions। यह नया ऑप्शन अब Gmail के बाएं साइडबार में दिख रहा है, जहां से आप आसानी से उन सभी न्यूजलेटर और मेलिंग लिस्ट को देख सकते हैं जिनके आप पहले सदस्य बने थे। इसमें सर्विस का नाम, डोमेन और हाल ही में मिले ईमेल की संख्या दिखाई देती है। हर सब्सक्रिप्शन के बगल में Unsubscribe बटन भी दिया गया है, जिससे आप बिना मेल खोले सीधे उस सर्विस से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। news और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल

अनसब्सक्राइब का आसान तरीका

पहले यूजर्स को किसी अनचाहे प्रमोशनल मेल से अनसब्सक्राइब करने के लिए उस मेल को खोलना पड़ता था और ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता था। लेकिन अब Manage Subscriptions पेज पर जाकर एक ही जगह से आप सभी गैर-जरूरी सब्सक्रिप्शन को बंद कर सकते हैं। हालांकि Google ने यह भी कहा है कि अनसब्सक्राइब करने के बाद भी कुछ मेल कुछ दिनों तक आते रह सकते हैं। यह सुविधा पहले Gmail के एंड्रॉइड ऐप पर टेस्ट की गई थी और अब वेब पर भी सभी यूजर्स के लिए रोलआउट की जा रही है। news और पढें: Google Chat से लेकर Gmail तक में आया Deep Research फीचर, यूजर्स का काम बनाएगा आसान

एंड्रॉइड यूजर्स को मिला नया ‘Mark as Read’ फीचर

Gmail के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक और अच्छा अपडेट आ रहा है। अब आप नोटिफिकेशन से ही किसी ईमेल को बिना ऐप खोले Mark as Read यानी मार्क कर सकते हैं। पहले नोटिफिकेशन में केवल Reply का ऑप्शन होता था, लेकिय अब Mark as Read का ऑप्शन भी दिखाई देने लगा है। इससे यूजर्स को बार-बार Gmail ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय की बचत होगी।

अभी कुछ यूजर्स को ही मिल रहा है यह फीचर

हालांकि यह नया फीचर सभी यूजर्स को अभी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिलहाल A/B टेस्टिंग यानी सीमित यूजर्स पर टेस्ट किया जा रहा है। कुछ एंड्रॉइड यूजर्स को ही यह Mark as Read ऑप्शन नोटिफिकेशन में दिखाई दे रहा है। बता दें कि Gmail का iOS वर्जन पहले से ही यह सुविधा दे रहा है।