
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2024, 07:11 PM (IST)
Gemini ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए दो नए फीचर रोलआउट किए हैं। ये दो फीचर ‘Ask about this screen’ और ‘Ask about this video’ हैं। ये फीचर्स यूजर्स के स्मार्टफोन स्क्रीन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पेश किए गए हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है ये फीचर्स यूजर्स को उनकी स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट से जुड़ी जानकारी देंगे। अगर आप किसी फोटो या फिर टेक्स्ट से जुड़ी जानकारी चाहते हैं, तो आप ‘Ask about this screen’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, वीडियो में दिख रहे कॉन्टेंट की जानकारी के लिए आप ‘Ask about this video’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
Gemini का नया ‘Ask About This Screen’ फीचर यूजर्स को फोन की स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट से जुड़ी जानकारी देता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आपको जिस हिस्से से जुड़ी जानकारी चाहिए, Gemini उतनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्क्रीनशॉट आपके डिवाइस में सेव नहीं होगा। अब आप इससे जुड़ी जानकारी Gemini से पूछ सकते हैं। यह फीचर Google 15.33.38.28 व इससे के ऊपर वाले वर्जन पर काम करेगा। इसे एक्सेस करने के लिए आपको बस Gemini फ्लोटिंग आइकन पर क्लिक करना है। और पढें: Google का Nano Banana AI अब सीधे कैमरा में भी आएगा, अब क्लिक करते ही होगा फोटो एडिट
‘Ask About This Video’ फीचर की बात करें, तो जैसे कि नाम से समझ आता है यह फीचर वीडियो पर काम करेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘Ask About This Video’ फीचर खासतौर पर YouTube के लिए काम करेगा। आप Gemini के जरिए यूट्यूब वीडियो में दिख रहे कॉन्टेंट से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। और पढें: Google ने इंडिया में लॉन्च किया Search Live, अब 7 नई भारतीय भाषाओं में भी आया AI Mode
हालांकि, यह फीचर स्क्रीन फीचर से थोड़ा अलग है। स्क्रीन फीचर में Gemini को स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट को एनालाइज करके आपके सवाल का जवाब देता है। हालांकि, यूट्यूब वीडियो में Gemini वीडियो कैप्शन के आधार पर आपके सवालों का जवाब प्रोवाइड करेगा। यह वीडियो कॉन्टेंट को एनालाइज नहीं करेगा।