comscore

Fujifilm Instax Mini 41 इंस्टेंट कैमरा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Fujifilm Instax Mini 41 भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक इंस्टेंट कैमरा है, जो कि ऑन-द-स्पॉट फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। यहां जानें इसकी कीमत और फीचर्स स जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 02, 2025, 08:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Fujifilm Instax Mini 41 भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक नया इंस्टेंट कैमरा है, जो कि पुराने मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आया है। इस कैमरा को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 90 सेकेंड्स के अंदर ऑन-द-स्पॉट फोटो प्रिंटिंग प्रोवाइड करता है। इसके साथ कंपनी ने 60mm लेंस दिया है। यह कैमरा Close-up Mode में भी फोटो लेने में सक्षम है। इसमें Automatic Light एडजस्टमेंट फीचर भी मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Fujifilm Instax Mini 41 Price in India

कंपनी ने Fujifilm Instax Mini 41 को 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस कैमरे को आप Instax India की वेबसाइट व ई-कॉमर्स साइट के जरिए खरीद सकते हैं। अभी इस कैमरे को आप डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Fujifilm Instax Mini 41 Specifications

-60mm f/12.7 लेंस

-0.37x व्यूफाइंडर

-Close-up Mode

-Automatic Light एडजस्टमेंट

-62x46mm साइज की फोटो

-दो AA बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो Fujifilm Instax Mini 41 क्लासिक कैमरा डिजाइन के साथ आता है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का ऑन-द-स्पॉट फोटो प्रिंटिंग कैमरा है, जिसके साथ मिनि इंस्टेंट फिल्म आती है। इसे आपको अलग से खरीदना होगा। इसमें 60mm f/12.7 लेंस व 0.37x व्यूफाइंडर दिया है।

कंपनी ने इस कैमरे में Close-up Mode दिया है। इसके अलावा, इसमें Automatic Light एडजस्टमेंट फीचर भी मिलता है। इस फीचर के जरिए कैमरा से ली गई लो-लाइट, इंडोर लाइट व close-ups व सेल्फी शानदार आती हैं।

यह कैमरा 62x46mm साइज की डिफॉल्ट तस्वीरें निकालता है। Fujifilm Instax Mini 41 कैमरा 5 मिनट इनएक्टिव रहने के बाद अपने-आप शटडाउन हो जाता है। इसमें दो AA बैटरी की जरूरत पड़ती है। इसका डायमेंशन 104.5 x 122.5 x 67.5mm और भार 345 ग्राम है। अगर आप इंस्टेंट फोटो निकालना पसंद करते हैं, तो यह कैमरा आपके लिए ही है।