08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Flipkart यूजर्स के लिए खुशखबरी- इन 20 शहरों में होगी सेम डेल डिलीवरी

Flipkart यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के बाद आपको प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ई-कॉमर्स जाइंट ने ऑर्डर को सेम डे डिलीवर करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही यह सर्विस 20 शहरों में शुरू हो गई है।

Published By: Manisha

Published: Feb 01, 2024, 07:10 PM IST

Flipkart

Story Highlights

  • Flipkart पर शुरू हुई सेम डे डिलीवरी
  • दोपहर 1 बजे से पहले करना होगा ऑर्डर
  • 20 शहरों में शुरू हुई सेम डे डिलीवरी सर्विस

Flipkart से शॉपिंग करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ई-कॉमर्स जाइंट ने अपने यूजर्स के लिए Same Day Delivery सर्विस शुरू कर दी है। पहले फेज में यह सर्विस 20 शहरों के यूजर्स के लिए शुरू की गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर व चैन्नई जैसे शहर शामिल हैं। इन शहरों में यूजर्स को फ्लिपकार्ट ऑर्डर पर सेम डे डिलीवरी ऑफर की जाएगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें दोपहर 1 बजे से पहले ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट ऑर्डर करना होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

ई-कॉमर्स Flipkart ने भारत के 20 शहरों के लिए Same Day Delivery सर्विस शुरू कर दी गई है। इस सर्विस के तहत दोपहर 1 बजे तक किए गए ऑर्डर की डिलीवरी सेम डे रात 12 बजे तक की जाएगी। फिलहाल यह सर्विस केवल 20 शहरों में शुरू की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे अन्य शहरों के लिए भी पेश किया जाएगा।

Flipkart Same Day Delivery सर्विस इन शहरों में हुई शुरू-

1. Delhi

2. Mumbai

3. Lucknow

4. Ahmedabad

5. Bhubaneswar

6. Coimbatore

7. Chennai

8. Bangalore

9. Guwahati

10. Hyderabad

11. Indore

12. Jaipur

13. Kolkata

14. Ludhiana

15. Nagpur

16. Pune

17. Patna

18. Raipur

19. Siliguri

20. Vijayawada

उपरोक्त 20 शहरों में ई-कॉमर्स Flipkart जाइंट विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर सेम डे डिलीवरी दी जा रही है। जैसे कि हमने बताया सेम डे डिलीवरी के लिए ग्राहकों को दोपहर 1 बजे तक ऑर्डर करना होगा, जिसके तहत उन्हें रात 12 बजे तक ऑर्डर डिलीवर होगा। आप इलेक्ट्रोनिक्स, बुक, फैशन, होम अप्लाइंसेस व लाइफस्टाइल जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

आपको बता दें, फ्लिपकार्ट ने Same Day Delivery Service की टेस्टिंग साल 2014 में शुरू की थी। हालांकि, उस वक्त इसे 10 शहरों में शुरू किया गया था, जो कि कुछ समय बाद बंद कर दी गई थी। इसके अलावा, Amazon ने सेम डे डिलीवरी सर्विस की शरुआत भारत में 2017 में की थी।

TRENDING NOW

Flipkart Super Value Days Sale

Flipkart पर Super Value Days सेल शुरू हो गई है। यह सेल 1 फरवरी से शुरू हो गई है, जो कि 5 फरवरी तक लाइव रहेगी। इस सेल के दौरान विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रोनिक आदि पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो तगड़े डिस्काउंट के साथ इसे ऑर्डर करके सेम डे पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language