Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 14, 2023, 07:57 PM (IST)
दुनिया भर में छंटनी का दौर चल रहा है। कुछ समय पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter), याहो और टेक जाइंट गूगल (Google) जैसी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। अब इस कड़ी में Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने आज यानी मंगलवार को 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का ऐलान कर दिया है। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि हम अपनी टीम में से 10 हजार कर्मचारियों को कम करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे टीम का साइज कम हो जाएगा। इसके अलावा, खाली पड़े लगभग 5000 पदों पर भर्ती न करने की भी योजना बनाई जा रही है। और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
जुकरबर्ग ने आगे कहा कि कर्मचारियों की संख्या कम करने के अलावा कम प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट को रद्द करने के साथ-साथ भर्ती दरों को भी कम किया जाएगा। इन सख्त कदम से कंपनी का स्ट्रक्चर दोबारा तैयार होगा और इससे मेटा के शेयर में भी बढ़ोतरी होगी। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के दूसरे ले-ऑफ से कंपनी की लागत में करीब 5 बिलियन डॉलर (करीब 41,200 करोड़) की कमी आएगी। इससे कंपनी को दोबारा खड़ा करने में मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नोलॉजी कंपनी Meta ने पिछले साल नवंबर में 13 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था।
ले-ऑफ ट्रैक करने वाली वेबसाइट layoffs.fyi से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि टेक इंडस्ट्री के लिए साल 2022 बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा। उस दौरान लगभग सभी टेक कंपनियों ने 2,80,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इस वर्ष के अंत तक छंटनी का आंकड़ा 40 प्रतिशत तक बढ़ जाने की उम्मीद है।
हाल ही में टेक कंपनी GoDaddy ने अपनी टीम में से 8 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया। इससे पहले Yahoo ने भी कर्मचारियों की छंटनी की थी।