Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 02:13 PM (IST)
                                                                 
                                   Facebook Dating 
Facebook Dating एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में कई लोग शायद जानते भी नहीं होंगे। यह कोई अलग ऐप नहीं, बल्कि Facebook के अंदर ही मौजूद एक डेटिंग फीचर है। इसमें यूजर्स अपना अलग डेटिंग प्रोफाइल बना सकते हैं और फिर दूसरों के साथ मैच कर सकते हैं। यह फीचर Tinder या Hinge की तरह काम करता है लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह Facebook के ही इकोसिस्टम पर आधारित है। यानी आप किसी प्रोफाइल को देखते समय उसके mutual friends, common interests और shared groups भी देख सकते हैं, जिससे भरोसा बढ़ जाता है। Meta का कहना है कि इससे ऑनलाइन डेटिंग ज्यादा सुरक्षित और नेचुरल महसूस होता है।  और पढें: अब फेसबुक डेटिंग में AI करेगा आपके लिए मैच ढूंढनास, स्वाइपिंग का झझट होगा खत्म
Facebook Dating को साल 2019 में लॉन्च किया गया था और अब यह दुनिया के 52 देशों में उपलब्ध है। Meta के मुताबिक, इसके करीब 21.5 मिलियन daily active users हैं। इसमें 18 से 30 साल के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल इस उम्र वर्ग में बातचीत 24 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि अभी भी यह Facebook के 3 अरब से ज्यादा यूजर्स का एक छोटा हिस्सा ही है। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका जैसे देशों में 30 साल से ऊपर के लोग भी इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। Meta ने हाल ही में Dating टैब को नीचे की नेविगेशन बार में जोड़ा है, ताकि इसे Marketplace और Messenger जैसे फीचर्स के बराबर महत्व दिया जा सके।
Facebook Dating की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह फ्री है। इसमें Tinder या Bumble की तरह कोई ‘boost’ या ‘super like’ जैसे पेड फीचर्स नहीं हैं। Meta का मकसद इस फीचर से पैसे कमाना नहीं, बल्कि लोगों को ज्यादा समय तक Facebook पर बनाए रखना है। हाल ही में कंपनी ने AI आधारित फीचर्स जोड़े हैं, जैसे ‘AI Dating Assistant’, जो आपकी पसंद को समझकर प्रोफाइल सुझाता है। इसके अलावा ‘Meet Cute’ नाम का टूल हफ्ते में एक खास मैच सुझाता है। एक और मजेदार फीचर है, आप अपने दोस्तों को भी मैचमेकर बनने दे सकते हैं यानी वे आपकी तरफ से प्रोफाइल चुन सकते हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल है, क्या यह फीचर भारत में भी आएगा? भारत Facebook के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है लेकिन अभी तक यहां Facebook Dating लॉन्च नहीं हुआ है। वजह हो सकती है भारत में डेटिंग से जुड़ी प्राइवेसी चिंताएं और सामाजिक संवेदनशीलता। इसके अलावा Meta शायद पहले यह देखना चाहता है कि यह फीचर बाकी देशों में कितना सफल रहता है। हालांकि भारत में Tinder और Hinge जैसे ऐप्स की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता यह दिखाती है कि यहां डेटिंग ऐप्स का बड़ा बाजार मौजूद है। ऐसे में भविष्य में Facebook Dating का भारत में आना लगभग तय माना जा सकता है। जब भी यह लॉन्च होगा, तब भारतीय डेटिंग ऐप्स के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा।