comscore

EPFO ने UAN बनाने का तरीका पूरी तरह बदल दिया, ये ऐप नहीं है तो होगी मुश्किल, जानिए पूरी प्रक्रिया

अब EPFO ने UAN बनाने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। अगर आपके फोन में UMANG ऐप नहीं है, तो UAN बनाना या एक्टिव करना मुश्किल हो सकता है। अब सारा प्रोसेस मोबाइल से होगा वो भी फेस स्कैन के साथ। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 05, 2025, 06:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

EPFO ने 1 अगस्त 2025 से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN) को जनरेट और एक्टिवेट करने के लिए UMANG ऐप का यूज करना जरूरी हो गया है। इस नए नियम के तहत अब कोई भी कर्मचारी अपने UAN को बनाने या एक्टिवेट करने के लिए सिर्फ UMANG ऐप का इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी(FAT) का इस्तेमाल किया जाएगा। EPFO का कहना है कि इससे न केवल इस प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी भी आएगी, बल्कि कर्मचारियों की employer पर निर्भरता भी कम होगी।

किसे इस्तेमाल करना होगा

अब कोई भी नया कर्मचारी जो UAN जनरेट करना चाहता है, पहले से बने UAN को एक्टिव करना चाहता है, या EPFO रिकॉर्ड्स को फेस ऑथेंटिकेशन से अपडेट करना चाहता है, उसे UMANG ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही आधार फेस RD ऐप को भी इंस्टॉल करना जरूरी है, जिससे फेस स्कैन के जरिए पहचान की पुष्टि की जा सके। हालांकि नेपाल, भूटान और अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को इस नियम से छूट दी गई है और उनके लिए UAN जनरेशन की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी यानी वे अपने employer के माध्यम से UAN प्राप्त कर सकेंगे।

प्रक्रिया कैसे करें

  • UMANG ऐप खोलें: सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप खोलें।
  • “UAN Allotment and Activation” पर जाएं: इस ऑप्शन को चुनें ताकि आप नया UAN बना सकें या पहले वाला एक्टिव कर सकें।
  • आधार और मोबाइल नंबर डालें: अपना आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर डालें।
  • OTP वेरीफाई करें: आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें।
  • फेस स्कैन करें: फिर आपको अपने चेहरे का स्कैन करना होगा (Face Authentication)।
  • नया UAN मिलेगा: अगर आपका UAN पहले से नहीं बना है, तो नया UAN बन जाएगा और SMS से भेज दिया जाएगा।
  • UAN पहले से है? तो ऐसे करें एक्टिवेट: “UAN Activation” ऑप्शन पर जाएं फिर UAN नंबर, आधार और मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें।
  • फेस RD ऐप से फेस स्कैन करें: इसके बाद एक और ऐप (Face RD) से फेस स्कैन करके पहचान पक्की करें।
  • SMS से पासवर्ड मिलेगा: जब सबकुछ सही हो जाएगा, तो एक टेंपरेरी पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से भेजा जाएगा। आप इसे बदलकर नया पासवर्ड बना सकते हैं।

फायदे और जरूरी बातें

EPFO का नया सिस्टम क्यों लाया गया है?

EPFO ने यह नया तरीका इसलिए लाया है ताकि PF से जुड़ी जानकारी बिलकुल सही रहे और कर्मचारियों को अपने पैसे से जुड़ा काम खुद करने की आजादी मिले।

UMANG ऐप से क्या-क्या कर सकते हैं?

जब आपका UAN एक्टिव हो जाता है, तो आप UMANG ऐप से अपनी PF पासबुक देख सकते हैं, पैसा निकालने का क्लेम कर सकते हैं, e-UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी KYC जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

अब ऑफिस जाने की जरूरत नहीं

अब इन कामों के लिए EPFO के ऑफिस जाने या किसी और की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे।