
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 05, 2025, 06:08 PM (IST)
EPFO UMANG app
EPFO ने 1 अगस्त 2025 से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN) को जनरेट और एक्टिवेट करने के लिए UMANG ऐप का यूज करना जरूरी हो गया है। इस नए नियम के तहत अब कोई भी कर्मचारी अपने UAN को बनाने या एक्टिवेट करने के लिए सिर्फ UMANG ऐप का इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी(FAT) का इस्तेमाल किया जाएगा। EPFO का कहना है कि इससे न केवल इस प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी भी आएगी, बल्कि कर्मचारियों की employer पर निर्भरता भी कम होगी।
अब कोई भी नया कर्मचारी जो UAN जनरेट करना चाहता है, पहले से बने UAN को एक्टिव करना चाहता है, या EPFO रिकॉर्ड्स को फेस ऑथेंटिकेशन से अपडेट करना चाहता है, उसे UMANG ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही आधार फेस RD ऐप को भी इंस्टॉल करना जरूरी है, जिससे फेस स्कैन के जरिए पहचान की पुष्टि की जा सके। हालांकि नेपाल, भूटान और अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को इस नियम से छूट दी गई है और उनके लिए UAN जनरेशन की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी यानी वे अपने employer के माध्यम से UAN प्राप्त कर सकेंगे।
EPFO ने यह नया तरीका इसलिए लाया है ताकि PF से जुड़ी जानकारी बिलकुल सही रहे और कर्मचारियों को अपने पैसे से जुड़ा काम खुद करने की आजादी मिले।
जब आपका UAN एक्टिव हो जाता है, तो आप UMANG ऐप से अपनी PF पासबुक देख सकते हैं, पैसा निकालने का क्लेम कर सकते हैं, e-UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी KYC जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
अब इन कामों के लिए EPFO के ऑफिस जाने या किसी और की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे।