comscore

Emergency Alert on Mobile: एक बार फिर अचानक बजने लगे स्मार्टफोन, यूजर्स को मिला अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से एक साथ लोगों के फोन पर अलर्ट आया है। इस बार भी पहले की तरह एक साथ 10-15 मिनट के अंतर में दो-तीन बार अलर्ट आया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 10, 2023, 11:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर सभी के मोबाइल पर अलर्ट आया है।
  • 10 मिनट के अंतर में एक साथ दो अलर्ट आए हैं।
  • एंड्रॉइड के साथ-साथ iOS डिवाइस को भी अलर्ट मिला है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Emergency Alert on Mobile: स्मार्टफोन्स पर एक बार फिर लोगों को अलर्ट मिला है। इस अलर्ट में बताया गया है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग है और भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से अलर्ट भेजा गया है। एंड्रॉयड के साथ-साथ आईफोन यूजर्स को भी यह अलर्ट मिला है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार लोगों को इस तरह का अलर्ट मिला चुका है और उसने लोगों को चौंका दिया है। एक साथ कई लोगों के फोन पर ऐसा अलर्ट आने से लोग घबरा भी गए हैं और उन्हें समझ नहीं आया कि यह क्यों और क्या हुआ है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

फोन पर हो रही टेस्टिंग

दिल्ली-एनसीआर के कई एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के फोन मंगलवार यानी आज 10 अक्टूबर, 2023 को अचानक से बजने लगे। पहले फोन पर इंग्लिश में और उसके कुछ मिनट के बाद हिंदी में अलर्ट मिला है। अलर्ट पर एक ओके बटन आता है। इस पर क्लिक करके आप अलर्ट को बंद कर सकते हैं। लोगों के फोन पर एक दम एक बीप के साथ अलर्ट मिलता है। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा आदेश, अब हर नए स्मार्टफोन में होगा ये App, यूजर चाहें तो भी नहीं हटा पाएंगे

वॉइस मैसेज के तौर पर भी मिल अलर्ट

इस बार 10-15 मिनट के अंतर में तीन-चार बार अलर्ट आया है। साथ ही टेक्स्ट के साथ वॉइस अलर्ट भी मिला है। अलर्ट आने के कुछ समय बाद वॉइस में उस अलर्ट को पढ़कर भी सुनाया जा रहा है। news और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

इस अलर्ट से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह भारत सरकार द्नारा आपातकालीन स्थिति में भारतीयों को अलर्ट भेजेने की टेस्टिंग है। इससे पहले भी कई बार ऐसी टेस्टिंग की जा चुकी है। इससे पहले 15 सितंबर को लोगों को ऐसा ही अलर्ट मिला था। 17 अगस्त और 20 जुलाई को भी एक साथ कई लोगों के फोन भेजे थे। इन अलर्ट को दूरसंचार विभाग (DoT) के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने भेजा था। सरकार अलग-अलग क्षेत्रों और टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ टेस्ट कर रही है।

अगर आपके फोन पर भी ऐसा कोई मैसेज या अलर्ट आया है तो परेशान न हों। इसे इग्नोर कर दें। इस अलर्ट सिस्टम को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

क्यों हो रही टेस्टिंग?

इस अलर्ट की टेस्टिंग इसलिए की जा रही है ताकि आगे आने वाले समय में किसी राज्य में आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़ या भूकंप के समय एक साथ सभी लोगों को अलर्ट किया जा सके।