
Emergency Alert on Mobile: स्मार्टफोन्स पर एक बार फिर लोगों को अलर्ट मिला है। इस अलर्ट में बताया गया है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग है और भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से अलर्ट भेजा गया है। एंड्रॉयड के साथ-साथ आईफोन यूजर्स को भी यह अलर्ट मिला है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार लोगों को इस तरह का अलर्ट मिला चुका है और उसने लोगों को चौंका दिया है। एक साथ कई लोगों के फोन पर ऐसा अलर्ट आने से लोग घबरा भी गए हैं और उन्हें समझ नहीं आया कि यह क्यों और क्या हुआ है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
दिल्ली-एनसीआर के कई एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के फोन मंगलवार यानी आज 10 अक्टूबर, 2023 को अचानक से बजने लगे। पहले फोन पर इंग्लिश में और उसके कुछ मिनट के बाद हिंदी में अलर्ट मिला है। अलर्ट पर एक ओके बटन आता है। इस पर क्लिक करके आप अलर्ट को बंद कर सकते हैं। लोगों के फोन पर एक दम एक बीप के साथ अलर्ट मिलता है।
इस बार 10-15 मिनट के अंतर में तीन-चार बार अलर्ट आया है। साथ ही टेक्स्ट के साथ वॉइस अलर्ट भी मिला है। अलर्ट आने के कुछ समय बाद वॉइस में उस अलर्ट को पढ़कर भी सुनाया जा रहा है।
इस अलर्ट से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह भारत सरकार द्नारा आपातकालीन स्थिति में भारतीयों को अलर्ट भेजेने की टेस्टिंग है। इससे पहले भी कई बार ऐसी टेस्टिंग की जा चुकी है। इससे पहले 15 सितंबर को लोगों को ऐसा ही अलर्ट मिला था। 17 अगस्त और 20 जुलाई को भी एक साथ कई लोगों के फोन भेजे थे। इन अलर्ट को दूरसंचार विभाग (DoT) के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने भेजा था। सरकार अलग-अलग क्षेत्रों और टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ टेस्ट कर रही है।
अगर आपके फोन पर भी ऐसा कोई मैसेज या अलर्ट आया है तो परेशान न हों। इसे इग्नोर कर दें। इस अलर्ट सिस्टम को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के लिए टेस्ट किया जा रहा है।
इस अलर्ट की टेस्टिंग इसलिए की जा रही है ताकि आगे आने वाले समय में किसी राज्य में आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़ या भूकंप के समय एक साथ सभी लोगों को अलर्ट किया जा सके।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language