comscore

Elon Musk का Spicy Mode लॉन्च, अब AI बनाएगा बोल्ड इमेज और वीडियो

अब AI बनाएगा बोल्ड फोटो और वीडियो, एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने Grok Imagine टूल में जोड़ा है नया ‘Spicy Mode', जो अब प्रीमियम यूजर्स को देगा NSFW यानी बोल्ड कंटेंट जनरेट करने की आजादी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 12:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपनी AI टूल Grok Imagine में एक नया और कॉन्ट्रोवर्शियल फीचर जोड़ा है ‘Spicy Mode’, जो कि अब प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह नया मोड NSFW (Not Safe For Work) यानी अश्लील और संवेदनशील कंटेंट बनाने की सुविधा देता है। हालांकि यह फीचर पूरी तरह से अनियंत्रित नहीं है अगर कोई यूजर बहुत अधिक बोल्ड कंटेंट जनरेट करने की कोशिश करता है, तो AI उसे ब्लर करके दिखाता है या फिर मॉडरेटेड रिजल्ट देता है। ये नया मोड फिलहाल iOS ऐप पर SuperGrok और Premium+ यूजर्स को ही मिल रहा है।

यूजर्स बना सकेंगे बोल्ड इमेज और वीडियो

Grok Imagine एक ऐसा फीचर है जो यूजर द्वारा लिखे गए किसी भी टेक्स्ट को कुछ ही सेकंड में फोटो या 15 सेकंड की वीडियो में बदल देता है। इसमें आवाज भी बहुत नेचुरल लगती है। TechCrunch की रिपोर्ट बताती है कि इस फीचर से कुछ हद तक बोल्ड तस्वीरें भी बनाई जा सकती हैं। लेकिन अगर कोई मशहूर व्यक्ति जैसे टेलर स्विफ्ट या डोनाल्ड ट्रंप की बोल्ड फोटो बनवाने की कोशिश करे, तो उस पर सख्त नियम लागू हैं। जैसे जब किसी ने AI से “प्रेग्नेंट ट्रंप” की फोटो बनवाने को कहा, तो AI ने ट्रंप को बच्चे को गोद में लिए या किसी प्रेग्नेंट महिला के पास खड़ा दिखाया लेकिन खुद ट्रंप को प्रेग्नेंट नहीं दिखाया।

पहले भी विवादों में रहा है Grok

एलन मस्क की AI कंपनी पहले से ही बिना सेंसर वाले एक्सपीरियंस यानी खुली बातों को बढ़ावा देती रही है। हाल ही में उनकी कंपनी xAI ने एक ऐसा AI दोस्त (कंपैनियन) लॉन्च किया था, जो एनीमे स्टाइल में बहुत ज्यादा सेंसुअल दिखती है। इसने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा था। अब Grok Imagine का नया फीचर भी एलन मस्क की इसी सोच को दिखाता है, खुला और बोल्ड एक्सपीरियंस देना। हालांकि इससे कुछ लोगों को चिंता भी हो रही है, क्योंकि पहले भी Grok चैटबॉट पर गलत या नफरत फैलाने वाले जवाब देने के आरोप लगे हैं। इसलिए अब कंटेंट की निगरानी (मॉडरेशन) को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

टेक्नोलॉजी में दमदार, लेकिन अभी भी कुछ खामियां

इन सबके बीच, Grok Imagine एक बहुत ही ताकतवर और आसान AI टूल बनकर उभरा है। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है क्योंकि इसकी स्क्रीन (इंटरफेस) यूजर-फ्रेंडली है। यह टूल कुछ ही सेकंड में फोटो या वीडियो बना देता है। हालांकि, इसमें कुछ कमियां भी हैं जैसे कई बार इंसानों के चेहरे की स्किन मोम जैसी दिखती है और उनके हाव-भाव (मूवमेंट) थोड़े अजीब लगते हैं। फिर भी इसकी स्पीड और हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध होना इसे OpenAI की Sora या Google DeepMind जैसे बड़े AI टूल्स से टक्कर देने लायक बना देता है। एलन मस्क ने भी कहा है “यह मॉडल हर दिन और बेहतर होता जाएगा” अब देखना है कि यह टूल लोगों की क्रिएटिविटी को बढ़ाएगा या नए विवाद खड़े करेगा।