Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 29, 2025, 03:27 PM (IST)
Elon Musk Tesla
दुनिया के सबसे मशहूर अरबपतियों में से एक Elon Musk ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर Tesla के निवेशक उनके 1 ट्रिलियन डॉलर के Pay पैकेज को मंजूरी नहीं देते, तो वे कंपनी छोड़ सकते हैं। यह फैसला 6 नवंबर को होने वाली Tesla की वार्षिक शेयरहोल्डर मीटिंग में लिया जाएगा। Elon Musk के इस बयान ने पूरी दुनिया के निवेशकों को चौंका दिया है क्योंकि Tesla की कामयाबी में उनका नेतृत्व सबसे बड़ा कारण माना जाता है। कंपनी की चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोल्म (Robyn Denholm) ने भी निवेशकों से अपील की है कि वे Elon Musk के इस नए कॉम्पेन्सेशन प्लान को मंजूरी दें, ताकि उनका ध्यान Tesla पर लंबे समय तक बना रहे। और पढें: Twitter.com इस दिन हो जाएगा बंद, नहीं किया यह काम, तुरंत ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट
इस नए Pay पैकेज में Elon Musk को 12 हिस्सों में स्टॉक ऑप्शन्स देने का प्रस्ताव है, जो तभी लागू होंगे जब Tesla कुछ बड़े लक्ष्यों को हासिल कर लेगी। इनमें कंपनी का मार्केट वैल्यू 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना और सेल्फ-ड्राइविंग कार व रोबोटिक्स के क्षेत्र में बड़ी प्रगति करना शामिल है। Tesla का कहना है कि यह प्लान Elon Musk की सफलता को सीधे कंपनी की ग्रोथ और शेयरहोल्डर के मुनाफे से जोड़ता है। रॉबिन डेनहोल्म का मानना है कि Elon Musk की ‘टाइम, टैलेंट और विजन’ कंपनी के लिए अमूल्य हैं और आने वाले 7 सालों में Tesla को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। कंपनी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली नहीं रही, बल्कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोनॉमस ड्राइविंग के क्षेत्र में भी बड़ी ताकत बनने की तैयारी में है। और पढें: Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को टक्कर देने की है तैयारी
हालांकि इस प्रस्ताव पर विवाद भी बढ़ गया है। कई निवेशक समूह और एडवाइजरी फर्म्स ने शेयरहोल्डर्स से इसे खारिज करने की अपील की है। उनका कहना है कि यह पैकेज बहुत ज्यादा है और Tesla का बोर्ड Elon Musk के साथ निष्पक्ष तरीके से बातचीत नहीं कर रहा। आलोचकों का आरोप है कि कंपनी का बोर्ड अक्सर Elon Musk के हितों को शेयरहोल्डर्स से ऊपर रखता है। यह पहली बार नहीं है जब Elon Musk के वेतन को लेकर विवाद हुआ हो। इसी साल अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने 2018 में मिला उनका Pay पैकेज रद्द कर दिया था, यह कहते हुए कि बोर्ड ने Elon Musk के प्रति पक्षपात दिखाया था। और पढें: भारत में लॉन्च की तैयारी में एलन मस्क की Starlink, भारत के इन 9 शहरों में बनेंगे गेटवे स्टेशन
इस बीच Elon Musk खुद निवेशकों को मनाने में जुट गए हैं। हाल ही में Tesla की अर्निंग कॉल के दौरान उन्होंने अपने CFO की बात बीच में रोककर निवेशकों से सीधे कहा कि वे इस प्रस्ताव का समर्थन करें। उन्होंने सलाह देने वाली फर्मों पर तंज कसते हुए कहा, ‘इतना कंट्रोल तो होना चाहिए कि मैं प्रभाव डाल सकूं, लेकिन इतना नहीं कि अगर मैं पागल हो जाऊं तो मुझे हटाया न जा सके’ अब पूरा मामला 6 नवंबर की वोटिंग पर टिका है। अगर शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो Tesla Elon Musk को खो सकती है लेकिन अगर यह पास हो गया, तो यह इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट Pay डील बन जाएगा जो तय करेगा कि आने वाले सालों में Tesla और एलन मस्क की दिशा क्या होगी।