Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 07, 2023, 11:22 AM (IST)
Elon Musk एक बार फिर से Mark Zuckerberg को Cage Fight के लिए आमंत्रित किया है, जिसे जुकरबर्ग ने Threads पोस्ट के जरिए स्वीकार किया है। मार्क जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में इस मैच की डेट 26 अगस्त रखने की सलाह दी है। ट्विटर (X) के मालिक एलन मस्क और Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग के बीच लंबे समय से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चली आ रही है। समय-समय पर ये दोनों पोस्ट के जरिए एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। और पढें: Meta तैयार कर रहा हिंदी स्पेशल AI चैटबॉट, निकाली नौकरी, हर घंटे मिलेंगे 55 डॉलर!
जून में एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को Cage Match खेलने की चुनौती दी थी, जिसे जुकरबर्ग ने Instagram पोस्ट के जरिए स्वीकार भी किया था और इस फाइट के लिए लोकेशन भेजने के लिए कहा था। मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच पोस्ट के जरिए इस फाइट की शुरुआत मार्क जुकरबर्ग की एक इंस्टास्टोरी से हुई, जिसमें जुकरबर्ग ने बताया कि वो jiu-jitsu के लीजेंड प्लेयर Mikey Musumeci से इसकी पैंतरेबाजी सीख रहे हैं। और पढें: Reliance AGM 2025: Mukesh Ambani ने लॉन्च किया 'Reliance Intelligence', Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप
Zuck v Musk fight will be live-streamed on 𝕏.
और पढें: Reliance AGM 2025: JioFrames AI स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च, क्या है इसके फीचर्स
All proceeds will go to charity for veterans.
— Elon Musk (@elonmusk) August 6, 2023
X के मालिक एलन मस्क को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मजाकिया अंदार में जुकरबर्ग को ‘cage match’ खेलने का चैलेंज दे दिया। एलन मस्क के ट्वीट पर एक यूजर ने चेताते हुए लिखा है कि उन्हें मार्क जुकरबर्ग से बचकर रहना चाहिए क्योंकि वो इन-दिनों Jiu-jitsu सीख रहे हैं, जिसपर मस्क ने कहा कि वो ‘cage match’ के लिए तैयार हैं। जबाब में मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लोकेशन भेजने के लिए कहा है।
मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच होने वाले इस Cage Fight को आप X (ट्विटर) पर लाइवस्ट्रीम कर सकेंगे। एलन मस्क ने अपने पोस्ट में बताया कि Zuck v Mask फाइल को X पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इससे होने वाली सभी कमाई को दिग्गजों को दान में दिया जाएगा। इस पर मार्क जुकरबर्ग ने अपने थ्रेड्स पोस्ट में कहा है कि वो इस खेल को बहुत पसंद करते हैं और लोगों के साथ मुकाबला करते रहेंगे और इसका अंजाम क्या होगा इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है।
इस Cage Fight की असली वजह मेटा का P92 प्रोजेक्ट था, जिसे बाद में कंपनी ने Threads के नाम से लॉन्च किया। यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) के प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म के तौर पर इंस्टाग्राम (Instagram) की डेवलपमेंट टीम ने तैयार किया है। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग पर तंज कसते हुए Copycat भी कहा था।