comscore

Elista ने 32 इंच और 43 इंच नए टीवी हुए लॉन्च, कीमत 17,990 रुपये से कम

Elista ने दो स्क्रीन साइज के टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 09, 2024, 07:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elista ने 2 नए टीवी भारत में किए लॉन्च
  • टीवी में मिलेंगे 43 इंच और 32 इंच स्क्रीन साइज
  • कीमत 17,990 रुपये से शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elista कंपनी ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए 2 नए टीवी लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही टीवी को बजट रेंज के तहत पेश किया गया है। कंपनी ने Elista LED-SF43EBA88 और LED-SH32EBA86 TV मॉडल्स को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में 43 इंच और 32 इंच FHD साइज स्क्रीन शामिल हैं। ये टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टीवी में 4GB स्टोरेज और 512MB RAM शामिल है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, फीचर्स व उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Elista के 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के QLED Google TVs भारत में लॉन्च, कीमत 23990 रुपये से शुरू

Elista Smart TVs Price in India, Availability

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। Elista LED-SH32EBA8 की कीमत 17,990 रुपये है। वहीं, Elista LED-SF43EBA8 की कीमत 35,990 रुपये है। कंपनी इन टीवी के साथ 1 वॉरंटी मिलती है। news और पढें: 1299 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च

Elista Smart TVs Specifications

-32 इंच HD और 43 इंच स्क्रीन FHD साइज

-Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम

-20W स्पीकर

-Quad-core प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो Elista ने दो स्क्रीन वाले टीवी लॉन्च किए हैं। 32 इंच HD और 43 इंच स्क्रीन FHD साइज मिलते हैं। 43 इंच मॉडल का रेजलूशन 1920 x 1080p पिक्सल है। वहीं, 32 इंच मॉडल 1366 x 768p रेजलूश के साथ आता है। ये टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

इन टीवी में ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है, जिसमें Amazon Prime Video, Sony Liv, Zee5, YouTube, Plex और Eros Now आदि शामिल है। ऑडियो के लिए टीवी में 20W स्पीकर दिया गया है। यह टीवी Quad-core प्रोसेसर से लैस है। इन टीवी में 512MB स्टोरेज मिलती है, वहीं स्टोरेज 4GB की है।

कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI, 2 यूएसबी, 1 एवी-इन, एक 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई शामिल है। अगर आप बजट रेंज के अंदर नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह दो टीवी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Elista का 75 इंच मॉडल

अगर आप प्रीमियम रेंज वाले टीवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Elista के 75 इंच मॉडल को खरीद सकते हैं। इस टीवी की कीमत 2,00,990 रुपये है। इस टीवी में 75 इंच 4K डिस्प्ले दिया गया है। ऑडियो के लिए 20W स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, Dolby Audio सपोर्ट मौजूद है।