comscore

Elista ने 75 इंच का QLED 4K स्मार्ट टीवी भारत में किया लॉन्च, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Elista 75-inch QLED 4K Smart TV भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का प्रीमियम रेंज स्मार्ट टीवी है, जिसमें 75 इंच का QLED 4K डिस्प्ले मिलता है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Published By: Manisha | Published: Oct 11, 2023, 06:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elista 75-inch QLED 4K Smart TV भारत में लॉन्च
  • टीवी में मिलती है 75 इंच बड़ी स्क्रीन
  • टीवी की सेल हो चुकी है शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elista कंपनी ने अपना पहला अल्ट्रा-प्रीमियम QLED 4K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है। यह टीवी WebOS TV पर काम करता है, जिसमें 75 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी को आप दीवार पर या फिर कैबिनेट पर रख सकते हैं। पैकेज में टीवी स्टैंड भी दिया गया है। ऑडियो के लिए इस टीवी में 20W स्पीकर Dolby Audio सपोर्ट के साथ मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड 2T2R, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। इतना ही नहीं इस 75 इंच स्मार्ट टीवी में कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं, जिसमें वॉइस कमांड के लिए ThinQ AI फीचर दिया गया है। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में Netflix और Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म को डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल। news और पढें: Elista के 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के QLED Google TVs भारत में लॉन्च, कीमत 23990 रुपये से शुरू

Elista 75-inch QLED 4K Smart TV Price in India and availability

कंपनी ने Elista 75-inch QLED 4K Smart TV को 2,00,990 रुपय में लॉन्च किया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत अभी इसे 1,59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी की सेल सभी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिसे आज से खरीदा जा सकता है। news और पढें: Elista ने 32 इंच और 43 इंच नए टीवी हुए लॉन्च, कीमत 17,990 रुपये से कम

Elista 75-inch QLED 4K Smart TV Specifications

-75 इंच का QLED 4K डिस्प्ले

-WebOS

-20W स्पीकर

-Dolby Audio का सपोर्ट

फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में 75 इंच का QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। यह टीवी WebOS पर काम करता है। ऑडियो के लिए टीवी में 20W स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ Dolby Audio का सपोर्ट मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, HDMI, USB, AV in, Optical Out और Earphone Out जैसे सपोर्ट शामिल हैं। वॉइस कमांड के लिए इसमें ThinQ AI का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में Netflix, Amazon Prime Video जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इन ऐप को डेडिकेटड बटन टीवी के रिमोट में दिए गए हैं।