comscore

अब सिर्फ 1 क्लिक में AI बनाएगा Music, ElevenLabs ने लॉन्च म्यूजिक जेनरेटर

अब गाना बनाना सिर्फ इंसानों का काम नहीं रहा, AI अब म्यूजिक भी बनाएगा रहा है। ElevenLabs ने ‘Eleven Music’ नाम से एक नया AI म्यूजिक जनरेटर लॉन्च किया है, जो कमर्शियल म्यूजिक तैयार कर सकता है। यानी अब गाने बनाना और आसान, फास्ट हो गया है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 04:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

AI ऑडियो जनरेशन स्टार्टअप इलेवनलैब्स (ElevenLabs) ने अब म्यूजिक की दुनिया में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने ‘इलेवन म्यूजिक’ (Eleven Music) नाम से एक नया AI मॉडल लॉन्च किया है, जो कमर्शियल यूज के लिए म्यूजिक बना सकता है। यह नया टूल अब कंपनी के बाकी AI ऑडियो टूल्स जैसे स्पीच ट्रांसलेटर और कन्वर्सेशनल AI प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन गया है। इस टूल के जरिए यूजर अब अपने प्रोजेक्ट्स, एडवरटाइजमेंट, वीडियो या किसी भी प्रोफेशनल काम के लिए AI द्वारा तैयार किया गया म्यूजिक इस्तेमाल कर सकेंगे।

इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन्स को मिलेगा नया सहारा

इस प्रोजेक्ट को बेहतर बनाने के लिए इलेवनलैब्स ने म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी पार्टनर्स के साथ पार्टनरशिप की है। इनमें Merlin Network और Kobalt Music Group जैसी डिजिटल पब्लिशिंग कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने म्यूजिक डेटाबेस के जरिए AI मॉडल को ट्रेन करने में मदद की है। यह पहल खासतौर पर इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जो अब AI की मदद से नए आइडियाज को जल्दी म्यूजिक में बदल सकते हैं।

जल्द आएगा एडवांस वर्जन ‘Eleven Music Pro’

कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में वह इसका एक और एडवांस वर्जन ‘इलेवन म्यूजिक प्रो’ (Eleven Music Pro) भी लॉन्च करेगी। कंपनी के CEO और को-फाउंडर माती स्टानिस्जेव्स्की (Mati Staniszewski) ने कहा, “एक AI ऑडियो कंपनी होने के नाते म्यूजिक की ओर बढ़ना हमारे लिए एक स्वाभाविक कदम था। हमारे यूजर्स और बिजनेस पार्टनर्स लंबे समय से ऐसे ही एक म्यूजिक मॉडल की मांग कर रहे थे। हम इस मॉडल को बहुत सोच-समझकर लाए हैं और हमें भरोसा है कि सभी को यह पसंद आएगा।”

प्रोफेशनल यूजर्स के लिए तय की गई कीमत

इलेवनलैब्स की वेबसाइट के मुताबिक, बिजनेस प्लान के तहत इस म्यूजिक टूल का इस्तेमाल करने पर प्रति मिनट 50 सेंट (लगभग ₹42) का खर्च आएगा। इससे यह साफ होता है कि कंपनी बड़े स्केल पर इसे प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए डिजाइन कर रही है। खास बात ये है कि इसी साल जनवरी में कंपनी ने सीरीज C फंडिंग राउंड में $180 मिलियन (करीब ₹1500 करोड़) जुटाए थे, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन $3.3 बिलियन पहुंच गई थी। अब AI म्यूजिक के क्षेत्र में एंट्री लेकर इलेवनलैब्स ने साफ कर दिया है कि वह ऑडियो टेक्नोलॉजी की दुनिया में लीडर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है।