comscore

Donald Trump के T1 फोन में झोल! क्या सच्च में है Made in America?

डोनाल्ड ट्रंप का नया T1 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ गया है। दावा है कि यह फोन पूरी तरह अमेरिका में बना है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बता रही हैं। क्या सच में ये "Made in America" है या सिर्फ प्रचार का हिस्सा?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 25, 2025, 03:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका नाम है T1 फोन। यह फोन अभी बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसकी खूब चर्चा हो रही है। ट्रंप की कंपनी का कहना है कि यह फोन गोल्डन कलर में होगा और इसकी परफॉर्मेंस बहुत दमदार होगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन पूरी तरह अमेरिका में बना है खासकर अलाबामा, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा जैसे राज्यों में। लेकिन अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह दावा पूरी तरह सही नहीं हो सकता। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के कई पार्ट्स और सामान दूसरे देशों से मंगवाए गए हैं। यानी इसे पूरी तरह “Made in America” कहना शायद सही नहीं होगा।

प्रोडक्शन प्लान और पार्टनर की जानकारी नहीं

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने यह तो कहा कि फोन अमेरिका में बनाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-सी कंपनियां या फैक्ट्रियां इसे तैयार कर रही हैं। इसके अलावा यह भी साफ नहीं है कि फोन के अलग-अलग पार्ट्स जैसे स्क्रीन, प्रोसेसर, कैमरा अमेरिका में ही बनाए जा रहे हैं या कहीं और से इंपोर्ट हो रहे हैं। अमेरिका के Federal Trade Commission (FTC) के नियमों के अनुसार, “Made in USA” टैग तभी मिल सकता है जब लगभग सारे कंपोनेंट्स अमेरिका में ही बने हों।

क्या यह किसी चीनी फोन का रीब्रांड है?

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह चीन की कंपनियों जैसे Vivo के बजट स्मार्टफोनों जैसे हैं। इससे यह शक पैदा हो गया है कि कहीं T1 फोन किसी चीनी ब्रांड का रीब्रांडेड वर्जन तो नहीं है। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ट्रंप परिवार ने पहले से कोई हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चुपचाप नहीं बनाई है, तो इतने कम समय में इस तरह का पूरा अमेरिकी प्रोडक्ट बना पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

अब तक केवल एक ही फोन पूरी तरह से अमेरिका में बना है

टेक कंपनी Purism के CEO टॉड वीवर के मुताबिक, आज की तारीख में Librem 5 ही एक ऐसा फोन है जो पूरी तरह अमेरिका में बनाया गया है। लेकिन क्योंकि यह फोन सिर्फ अमेरिका में बनता है, इसकी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्वालिटी उन बड़ी कंपनियों जैसे Apple या Samsung के फोन से कमजोर मानी जाती है। अब बात करें ट्रंप के T1 फोन की, तो अगर ट्रंप इसे “Made in America” कह रहे हैं, तो उन्हें ये साफ-साफ साबित करना होगा कि इस फोन के ज्यादातर पार्ट्स और असेंबली अमेरिका में ही हुई है। वरना ये दावा सिर्फ एक प्रचार की तरह लगेगा। भले ही ट्रंप का T1 फोन इस समय काफी चर्चा में है, लेकिन इसका “Made in USA” होना अब सवालों के घेरे में आ गया है। जब तक पक्के सबूत नहीं दिए जाते, तब तक इस फोन पर “Made in USA” का टैग लगाना बहुत मुश्किल होगा।