comscore

JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम

धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले JioFinance लेकर आया है 'Jio Gold 24K Days' ऑफर, क्या आप जानते हैं कि इस ऑफर में सिर्फ डिजिटल गोल्ड खरीदने से ही 2% अतिरिक्त गोल्ड और लाखों रुपये के इनाम जीतने का मौका मिल सकता है? आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 17, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

JioFinance ने इस शुक्रवार को दिवाली और धनतेरस से पहले अपने नए फेस्टिव ऑफर ‘Jio Gold 24K Days’ की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत जो ग्राहक JioFinance या MyJio App के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदेंगे, उन्हें खास इनाम मिलेंगे। इस ऑफर के दौरान ग्राहक न सिर्फ 2% अतिरिक्त गोल्ड पा सकते हैं, बल्कि बाकी पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। JioFinance App भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और यह डिजिटल गोल्ड के साथ-साथ कई बाकी वित्तीय सेवाएं भी देता है। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

मिलेगा ये शारदार ऑफर

JioFinance के इस ऑफर में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ग्राहक अगर Rs. 2000 या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो उन्हें 2% अतिरिक्त गोल्ड उनके गोल्ड वॉलेट में सीधे 72 घंटे के भीतर मिल जाएगा। इसका मतलब है कि आपके निवेश पर आपको तुरंत बोनस मिलेगा। इसके अलावा यह ऑफर बहुत छोटी राशि से शुरू होता है और ग्राहक Rs. 10 से भी गोल्ड खरीद सकते हैं। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold खरीदते वक्त इस App का करें इस्तेमाल, मिनटों में बता देगा असली है या नकली

आप जीत सकते हैं लाखों के इनाम

इस ऑफर में जो ग्राहक Rs. 20,000 या उससे अधिक का गोल्ड खरीदते हैं, वे ऑटोमैटिकली Jio Gold Mega Prize Draw में शामिल हो जाते हैं। इस लकी ड्रॉ में कुल Rs. 10 लाख के पुरस्कार जीतने का मौका है। इनाम में स्मार्टफोन, टीवी, गोल्ड कॉइन, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर शामिल हैं। विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा और विजेताओं की घोषणा 27 अक्टूबर को की जाएगी। विजेता ईमेल और SMS के माध्यम से सूचित किए जाएंगे। news और पढें: JioFinance ऐप भारत में लॉन्च, Google Pay और Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

क्या यह App सिर्फ गोल्ड खरीदने के लिए है?

JioFinance App न केवल डिजिटल गोल्ड खरीदने का माध्यम है, बल्कि यह यूटिलिटी बिल पेमेंट, लोन, इंश्योरेंस, पेमेंट सॉल्यूशन और निवेश ऑप्शन भी देता है। इसके अलावा App के जरिए ग्राहक UPI पेमेंट कर सकते हैं, बैंक अकाउंट लिंक करके QR कोड स्कैन कर ऑफलाइन स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हैं। ऐप Google Play Store (Android) और App Store (iOS) पर उपलब्ध है और इसे MyJio प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है।