
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 08, 2024, 08:35 PM (IST)
Dell ने भारत में की नए AI लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इस लिस्ट में Dell XPS 14 (9440), XPS 16 (9640), Alienware M16 R2 और Inspiron 14 Plus (7440) मॉडल शामिल है। फीचर्स की बात करें, तो XPS लैपटॉप में 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। Alienware M16 R2 में 16 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। Inspiron 14 Plus में पोर्टेबिल्टी व कई military-grade फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता व फीचर्स की डिटेल्स। और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
कीमत की बात करें, तो Dell XPS 14 (9440) की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये है। वहीं, Dell XPS 16 (9640) की शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपये है। इन दोनों ही मॉडल्स की सेल 25 अप्रैल से शुरू होगी। Alienware m16 R2 की कीमत 1,49,999 रुपये से शुरू होती है, जिसकी सेल 9 अप्रैल यानी कल से उपलब्ध होगी। वहीं, Inspiron 14 Plus (7440) की कीमत 105,999 रुपये से शुरू होती है, जिसकी सेल शुरू हो चुकी है। और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Turn your creative ideas into reality. Get exclusive deals on Dell PCs and accessories.
और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत
To shop now, check out your nearest Dell Exclusive Store or visit: https://t.co/9Lf2kJvhRz
*T&C’s apply.#DoingIsTheNewLearning #DellBTS #Inspiron14Plus@IntelIndia #IntelCoreUltra pic.twitter.com/9qjdi7oJjV— Dell India (@Dell_IN) April 8, 2024
Dell XPS लैपटॉप में 14 और 16 इंच OLED InfinityEdge डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। ये लैपटॉप Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। ये दोनों ही लैपटॉप AI फीचर्स से लैस हैं, जिसमें आप रोजमर्रा के काम में अपने सवालों के जवाब ढूंढना और टू-डू लिस्ट क्रिएट करने जैसे काम कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें FHD 1080p वेबकैम दिया गया है।
Alienware m16 R2 में 16 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4050 दिया गया है। इसमें भी 1080p वेबकैम मिलता है। इस लैपटॉप की बैटरी 90Wh की है।
Inspiron 14 Plus में 2.2K रेजलूशन डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप में भी कई AI फीचर्स दिए गए हैं। यह लैपटॉप कई 15 MIL-STD-810H टेस्ट पास कर चुका है, जिसके बाद यह लैपटॉप ज्यादा से ज्यादा व कम से कम तापमान पर सर्वाइव कर सकता है।