
Dell ने अपने दो शानदार गेमिंग लैपटॉप Alienware M16 और Alienware X14 R2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों नए लैपटॉप में 13 जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप QHD+ डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी मिलती है। आइए नीचे जानते हैं दोनों लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और फीचर के बारे में…
Alienware M16 गेमिंग लैपटॉप में 16 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है। यूजर अपने हिसाब से 165Hz और 240Hz रिफ्रेश रेट में से किसी एक चुन सकते हैं, जिससे उन्हे बेहतर गेमिंग अनुभव मिलेगा। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9 13900HX CPU के साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU दिया गया है। इसमें 9TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।
बेहतर विजुअल और साउंड के लिए नए गेमिंग लैपटॉप में Dolby Vision व Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ से लेकर यूएसबी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट तक मिलता है।
डेल ने एक्स14 आर2 लैपटॉप को CES 2023 इवेंट में लॉन्च किया था। अब इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह लैपटॉप काफी स्लीक है और इसका डिजाइन शानदार है। इसमें 14 इंच की क्यूएचडी प्लस स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 13th Generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी दी गई है।
यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें 1 USB 3.2 Gen 2 Type-C, 1 ऑडियो जैक, 1 HDMI 2.1, 1 USB 3.2 Gen 1 Type-A और 2 Thunderbolt पोर्ट मिलते हैं।
कंपनी के अनुसार, Alienware m16 लैपटॉप की कीमत 1,84,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि x14 R2 लैपटॉप 2,06,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इन दोनों नए गेमिंग लैपटॉप को कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैपटॉप ब्रांड Dell ने अप्रैल में Alienware m18 और x16 R1 को इंडियन मार्केट में उतारा था। दोनों लैपटॉप की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी गई है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों लैपटॉप 13th Gen Intel Core प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 40 Series GPUs के साथ आते हैं।
दोनों लैपटॉप में QHD डिस्प्ले मिलता है। इनका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके अलावा, इन लैपटॉप में 9TB तक की स्टोरेज दी गई है। वहीं, ये लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language