
Delhi Metro ने मल्टी जर्नी QR टिकट फीचर पेश किया है। अब यूजर्स मेट्रो की यात्रा करने के लिए मेट्रो कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है। वे अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट कार्ड की तरह मेट्रो की हर यात्रा के लिए टिकट बुक करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली मेट्रो ने लोगों के मेट्रो सफर को आसान बनाने के लिए QR कोड बेस्ड मल्टीपल जर्नी टिकट सुविधा पेषश की है। अभी तक लोगों को हर यात्रा के लिए अलग-अलग मेट्रो टिकट बुक करना होता था। अब से वे अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टार्ड की तरह यूज करके रोजाना टिकट खरीदे या बुक किए बिना मेट्रो में सफर कर सकेंगे। जानें कैसे।
Multiple Journey QR Ticket (MJQRT) सिस्टम लोगों को मल्टीपल जर्नी टिकट बुक करने की सुविधा दे रहा है। आप Delhi Metro Sarathi (Momentum 2.0) ऐप की मदद से ऐसा कर पाएंगे। यह फीचर आज यानी 13 सितंबर से लोगों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को Apple App Store और Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
DMRC Introduces Multiple Journey QR Ticket (MJQRT) to Enhance Passenger Convenience
Delhi Metro ला रही Shopping App, जानें नाम और खूबियांयहां भी पढ़ेंAs part of its ongoing ‘Ease of Booking’ initiative through digitalization, the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) today launched the Multiple Journey QR Ticket (MJQRT), a cutting-edge… pic.twitter.com/uFgcmwyXgp
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 12, 2024
MJQRT का यूज करने के लिए यात्रियों को ऐप पर 150 रुपये के शुरुआती बैलेंस के साथ रजिस्टर करना होगा। इसका यूज मेट्रो यात्रा के लिए किया जा सकता है। एक एडिशनल बोनस यह है कि MJQRT के लिए कोई सेफ्टी फीस जमा करने की जरूर नहीं है। आप आसानी से UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का यूज करके रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें अधिकतम बैलेंस लिमिट 3,000 रुपये है।
MJQRT यात्रियों को कई लाभ मिलते हैं। यात्रा करने के लिए 60 रुपए का न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है, जबकि यात्री अपनी यात्रा पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। पीक ऑवर्स यानी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक 10 प्रतिशत और ऑफ-पीक ऑवर्स के दौरान 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language