comscore

CMF Phone 1 फोन की कीमत ऑनलाइन हुई लीक, Flipkart पर शुरू होगी सेल

CMF Phone 1 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह Carl Pei की कंपनी का सबसे सस्ता फोन हो सकता है। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2024, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • CMF Phone 1 की कीमत हुई लीक
  • जल्द भारत में लॉन्च होगा फोन
  • Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CMF Phone 1 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। हाल ही में फोन की लॉन्चिंग ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart पर स्पॉट हुई थी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत ऑनलाइन लीक की गई है। लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच OLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

CMF Phone 1 Box Price Leak

टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने X (Twitter) हैंडल पर CMF Phone 1 स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, एक अन्य रिपोर्ट में फोन की कीमत लीक की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 18,000 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं, डिस्काउंट के बाद इसे 17,000 रुपये में खरीद सकेंगे। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स


अगर लीक सच साबित होती है कि यह Carl Pei की कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। Carl Pei अपने Nothing ब्रांड के तहत 25,999 रुपये से कम की कीमत में फोन पेश कर चुके हैं। वहीं, अब माना जा रहा है कि सब-ब्रांड 20,000 से कम की कीमत में नया फोन लेकर आ सकता है। Flipkart पर CMF Phone 1 फोन की इंडिया लॉन्चिंग टीज की गई है। इससे समझ आता है कि यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

CMF Phone 1 Specifications (Expected)

लीक फीचर्स की बात करें, तो CMF Phone 1 फोन 6.7 इंच OLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में दो स्टोरेज मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं, जिसमें 128GB व 256GB मॉडल्स शामिल होंगे।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।