04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

CMF Neckband Pro और CMF Buds भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

CMF Neckband Pro और Buds को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के इन दोनों प्रोडक्ट को ANC फीचर के साथ लाया गया है। इनकी सेल Flipkart के जरिए होगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 05, 2024, 07:10 PM IST

CMF

Story Highlights

  • CMF Neckband Pro और Buds ANC फीचर के साथ आए हैं।
  • इन दोनों प्रोडक्ट की सेल Flipkart और Myntra के जरिए की जाएगी।
  • इनमें कई घंटो तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन को आज यानी 5 मार्च, 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी सब ब्रांड CMF के तहत और भी प्रोडक्ट पेश किए हैं। इसमें CMF Neckband Pro और CMF Buds शामिल हैं। नए बड्स CMF Buds Pro का डाउन वर्जन कहा जा रह है। डिजाइन के अलावा फीचर्स के मामले में Neckband Pro और Buds लगभग समान हैं। इनकी कीनम और सभी फीचर्स जानने के नीचे पढ़ें।

CMF Neckband Pro और CMF Buds

सीएमएफ नेकबैंड प्रो नेकबैंड स्टाइल वाला ब्लूटूथ वायरलेस ईयरफोन है। डस्ट और वॉटर के लिए इसे यह IP55 रेटिंग मिली है। 3-इन-1 सहज साउंट कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्मार्ट डायल दिया गया है। यूज में न होने पर ईयरबड को चुंबकीय रूप से एक-दूसरे से जोड़ा जा सकता है।

नेकबैंड प्रो में 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) फीचर मिलता है। यह 13.6mm कस्टम डायनेमिक ड्राइवर से लैस है। कॉल पर अच्छी क्वालिटी देने के लिए इसमें AI नॉइस कैंसलेशन के साथ पांच माइक लगे हैं। इसके अलावा, इस वायरलेस इयरफोन में अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी मिलती है, जो यूजर्स को नथिंग एक्स ऐप में पांच बेस लेवल को एडजस्ट करने की सुविधा देता है।

नेकबैंड प्रो में एक स्थानिक ऑडियो प्रभाव है और इसे 360 डिग्री सुनने का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे हवा के शोर में भी कमी आई है। CMF Neckband Pro ANC के साथ 23 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। इसे 10 मिनट में चार्ज करने पर 18 घंटे तक चलती है।

CMS Buds में स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ बड्स प्रो के जैसे इन-ईयर डिजाइन के साथ लाया गया है। इसे IP54 रेटिंग मिली है। TWS इयरफोन एक चौकोर आकार के केस में आते हैं, जिसमें विभिन्न डोरी से जोड़ने के लिए ब्रांड का एल्यूमीनियम मिश्र धातु डायल भी होता है।

सीएमएफ बड्स में 12.4 mm बायो-फाइबर और कस्टम टीपीयू ड्राइवर दिया गया है। ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ 42dB ANC मिलता है। TWS इयरफोन में Dirac द्वारा ट्यून किया गया है। इसकी बैटरी ANC के साथ 5.6 घंटे तक चलेगी।

सीएमएफ नेकबैंड प्रो और बड्स दोनों ब्लूटूथ 5.3 और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। उनके पास गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

CMF Neckband Pro को भारत में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। CMF Buds की कीमत 2,499 रुपये है। दोनों डिवाइस को Black, White और Orange कलर ऑप्शन में लाया गया है। दोनों की बिक्री Flipkart और Myntra से की जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language