comscore

Cloudflare Outage: Canva, LinkedIn, Groww समेत कई बड़ी-बड़ी वेबसाइट घंटों रही डाउन

Cloudflare की तकनीकी दिक्कतों के कारण Canva, LinkedIn, Groww, BookMyShow जैसी बड़ी वेबसाइट अचानक बंद हो गईं। सिर्फ तीन हफ्तों में दूसरी बार इतना बड़ा इंटरनेट ब्रेकडाउन देखने को मिला, जिससे कई ऑनलाइन सेवाएं ठप पड़ गईं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 05, 2025, 03:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पिछले कुछ हफ्तों में Cloudflare की तकनीकी दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इसका असर दुनिया भर की वेबसाइटों पर दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा आउटेज आया, जिसकी वजह से Canva, BookMyShow, LinkedIn, Notion, Groww, Coinbase, SpaceX और कई वैश्विक सर्विसेज एक साथ ठप हो गईं। यह घटना खास इसलिए रही क्योंकि यह पिछले तीन हफ्तों में दूसरी बार हुआ है। कई यूजर्स को ‘500 Internal Server Error (Cloudflare)’ का मैसेज दिखाई दिया, जिससे यह साफ हो गया कि समस्या Cloudflare के नेटवर्क में है। दिलचस्प बात यह रही कि डाउनडिटेक्टर जैसी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट भी कुछ समय तक काम नहीं कर रही थी। news और पढें: Cloudflare Outage: क्यों डाउन हुए X, ChatGPT, Canva जैसे बड़े प्लेटफॉर्म? यहां जानें पूरा मामला

Canva, Groww, LinkedIn जैसी बड़ी साइटें एक साथ एरर क्यों दिखा रही थीं?

दुनिया की कई बड़ी वेबसाइटें पूरी तरह से लोड नहीं हो रही थी, जैसे Canva, Groww, Coinbase, Shopify, Roblox, Notion, SpaceX और LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म यूजर्स को लगातार एरर दिखा रहे थे। यहां तक कि BookMyShow की ऐप और वेबसाइट भी कुछ समय तक बंद रही, हालांकि बाद में यह फिर से चलने लगी। Cloudflare की System Status Page को भी इस घटना के बाद अपडेट किया गया, जिसमें बताया गया कि कंपनी ‘Cloudflare Dashboard और APIs’ में आ रही समस्या की जांच कर रही है। बाद में कंपनी ने एक फिक्स लागू क‍िया और कहा कि वे असर की निगरानी कर रहे हैं। news और पढें: WhatsApp से जल्द दूसरे चैटिंग ऐप पर भी सीधे भेज पाएंगे मैसेज, आ रहा क्रॉस-मैसेजिंग फीचर

भारतीय कंपनियों ने इस ग्लोबल आउटेज पर क्या प्रतिक्रिया दी और कितना असर पड़ा?

भारत की कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों ने भी आधिकारिक बयान जारी किए। Groww ने X पोस्ट में कहा कि ‘Cloudflare की ग्लोबल आउटेज की वजह से वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आ रही है’ हालांकि बाद में सर्विस ठीक कर दी गई। Canva ने भी बताया कि उनका CDN provider Cloudflare तकनीकी खराबी का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से उनकी साइट काम नहीं कर रही थी। Coinbase, SpaceX और बाकी प्लेटफॉर्म्स ने भी इसी तरह की समस्याएं नोट कीं। इस outage का असर केवल वेबसाइट लोड होने पर नहीं बल्कि API requests और Dashboard access पर भी पड़ा, जिसके कारण कई बैकएंड सिस्टम कुछ समय तक ठप रहे। news और पढें: Croma Tizen OS के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 25,490 रुपये से शुरू

पहले भी हो चुका है Cloudflare outage

यह घटना ठीक कुछ हफ्ते पहले हुई भारी Cloudflare outage की याद दिलाती है, जिसमें X, ChatGPT, Claude, Perplexity, Canva और कई न्यूज वेबसाइटें घंटों तक बंद हो गई थीं, बाद में Cloudflare के Co-Founder और CEO मैथ्यू प्रिंस ने बताया था कि उस बड़े आउटेज का कारण एक डेटाबेस सिस्टम में परमिशन चेंज था, जिसे कंपनी ने 2019 के बाद का सबसे बड़ा आउटेज बताया था, लगातार होने वाली इन तकनीकी दिक्कतों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दुनिया की डिजिटल सेवाएं बहुत ज्यादा Cloudflare जैसी कंपनियों पर निर्भर हो चुकी हैं। हर बार जब Cloudflare में समस्या आती है, लाखों-करोड़ों यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी प्रभावित हो जाती है।