Nvidia की AI Chips पर लगा बैन, चीन ने क्यों लिए इतना बड़ा फैसला

चीन ने Nvidia की AI चिप्स पर बैन क्यों लगाया? हाल ही में चीन ने अमेरिकी कंपनी Nvidia की खास RTX Pro 6000D Chips की खरीद और टेस्टिंग बंद करने का आदेश दिया है। इस फैसले ने अमेरिका-चीन के बीच तनाव और बढ़ गया है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 18, 2025, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीन ने अमेरिकी टेक कंपनी Nvidia की AI चिप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन की साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़े टेक कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे Nvidia की RTX Pro 6000D चिप्स की खरीद और टेस्टिंग बंद कर दें। यह चिप्स खास तौर पर चीन के बाजार के लिए बनाई गई थीं। इस कदम के बाद अमेरिका और चीन के बीच विवाद और भी गहरा हो गया है। Financial Times की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के अधिकारियों ने कंपनियों से कहा है कि वे Nvidia की प्रतिबंधित चिप्स की टेस्टिंग और खरीद बंद करें।

Nvidia के CEO का इस प्रतिबंध पर क्या कहना है?

Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह स्थिति निराशाजनक हैउन्होंने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हम केवल उसी बाजार में सेवा दे सकते हैं जहां कोई देश हमें अनुमति देता है उन्होंने बताया कि अमेरिकी और चीनी सरकारों के बीच बड़े मुद्दे हैं, लेकिन वह धैर्य बनाए रखेंगे और चीन की कंपनियों और सरकार का सहयोग जारी रखेंगे। जेनसन हुआंग की बातें इस बात को भी दिखाती हैं कि कैसे ग्लोबल टेक कंपनियों को सरकारी नीतियों और अंतरराष्ट्रीय विवादों के बीच संतुलन बनाए रखना पड़ रहा है

चीन और अमेरिका की पॉलिसी का Nvidia पर क्या असर पड़ा?

चीन का यह निर्देश Nvidia के खिलाफ local competition नियमों का उल्लंघन पाए जाने के बाद आया हैनियामकों ने पाया कि Nvidia ने चीन में कुछ नियमों का पालन नहीं कियाइसके साथ ही चीन की सरकार घरेलू टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा देना चाहती है और अमेरिकी सप्लायर्स पर निर्भरता कम करना चाहती हैअमेरिका ने भी Nvidia को अपने सबसे अच्छे प्रोडक्ट चीन में भेजने पर रोक लगा दी है, पिछले महीने अमेरिका ने Nvidia से कहा कि कुछ AI चिप्स की बिक्री से मिलने वाली रकम का 15% हिस्सा अमेरिका सरकार को देना होगा

चीन के इस कदम का टेक इंडस्ट्री पर क्या असर होगा?

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का यह कदम घरेलू चिप निर्माताओं जैसे Huawei को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा हैचीन चाहता है कि उसकी कंपनियां Global Technology Competition में मजबूत बनी रहेंइस स्थिति से यह साफ हो गया है कि अब ग्लोबल टेक कंपनियों के लिए व्यापार करना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया हैNvidia जैसी कंपनियों के लिए यह देखना जरूरी है कि वे इस बदलते तकनीकी और राजनीतिक माहौल में कैसे खुद को एडजस्ट करती हैं