Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 28, 2025, 03:20 PM (IST)
ChatGPT Go
AI की दुनिया में धूम मचाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि ChatGPT Go, जो उसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वर्जन है, अब भारत में 4 नवंबर से एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा और जो भी यूजर इस अवधि में साइन अप करेंगे, उन्हें एक साल तक बिना किसी शुल्क के ChatGPT Go की सभी प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम OpenAI की भारत को लेकर बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है, क्योंकि भारत अब ChatGPT के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते यूजर बेस में से एक बन गया है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा
OpenAI ने इस ऑफर की घोषणा अपने पहले भारतीय इवेंट ‘DevDay Exchange’ के मौके पर की है, जो 4 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा। कंपनी ने कहा कि इस इवेंट को सेलिब्रेट करने के लिए भारत के सभी यूजर्स को ChatGPT Go एक साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा। ChatGPT Go को भारत में अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया था, ताकि यूजर्स को ज्यादा क्वेरी लिमिट, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड जैसी एडवांस सुविधाएं किफायती दरों पर मिल सकें। लॉन्च के बाद से भारत में पेड ChatGPT यूजर्स की संख्या पहले महीने में ही दोगुनी हो गई थी। इसी सफलता के चलते OpenAI ने ChatGPT Go को दुनिया के लगभग 90 देशों में एक्सपैंड किया। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
भारत में लाखों यूजर्स रोज ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं चाहे वे छात्र हों, डेवलपर्स हों या प्रोफेशनल्स। ChatGPT Go की मदद से यूजर्स अब और भी अधिक मैसेज भेज सकते हैं, फाइल अपलोड कर सकते हैं और इमेज जेनरेट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह प्रमोशनल ऑफर ‘IndiaFirst’ पॉलिसी के तहत लाया गया है, ताकि भारत में AI टेक्नोलॉजी के विकास को और आगे बढ़ाया जा सके। OpenAI का यह कदम IndiaAI Mission को भी सपोर्ट करता है, जो भारत सरकार की एक बड़ी पहल है। आने वाले साल में भारत AI Impact Summit की मेजबानी करने जा रहा है, जिससे यह क्षेत्र और भी ज्यादा चर्चा में रहेगा। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT for Teachers, अब टीचर्स के लिए आया स्पेशल AI Tool
OpenAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो यूजर पहले से ChatGPT Go के सब्सक्राइबर हैं, वे भी इस 12 महीने के फ्री ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ ChatGPT निक टर्ली (Nick Turley) ने कहा, ‘भारत में ChatGPT Go के लॉन्च के बाद हमें यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। उनकी क्रिएटिविटी और अपनापन देखकर हम बेहद उत्साहित हैं। अब जब हम भारत में अपना पहला DevDay Exchange इवेंट आयोजित कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ChatGPT Go का अनुभव करें और इसकी बेहतर AI क्षमताओं से लाभ उठाएं’ OpenAI का यह कदम न केवल भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत है, बल्कि यह भारत में AI टेक्नोलॉजी को और भी व्यापक रूप से अपनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।