
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 15, 2025, 02:07 PM (IST)
CBSE
CBSE ने इस साल से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शारीरिक माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करना बंद कर दिया है। अब छात्रों को उनके माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे। यह कदम शिक्षा में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और छात्रों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उठाया गया है। जो छात्र Physical Certificate चाहते हैं, वे CBSE के डुप्लीकेट अकादमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब CBSE माइग्रेशन सर्टिफिकेट के Physical Copy की जगह Digital Copy देगा, जिसे छात्र DigiLocker App या वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि मार्कशीट और बाकी डॉक्यूमेंट पहले से ही DigiLocker पर उपलब्ध हैं। डेटा के अनुसार, 17,04,367 छात्रों में से केवल 38,386 छात्रों ने फिजिकल माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया, जिससे स्पष्ट होता है कि अधिकांश छात्र डिजिटल कॉपी की ओर बढ़ रहे हैं।
डिजिटल माइग्रेशन सर्टिफिकेट का फायदा यह है कि छात्रों को अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। CBSE अपने बोर्ड परीक्षा परिणामों के बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट DigiLocker पर अपलोड करेगा, जिसे छात्र अपने उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Physical Certificate की आवश्यकता वाले छात्रों के लिए, CBSE ने डुप्लीकेट अकादमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम की सुविधा भी जारी रखी है। इस कदम से छात्रों को डॉक्यूमेंट प्राप्त करने में सुविधा होगी और प्रशासनिक प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।
CBSE माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। सबसे पहले CBSE सेक्शन पर क्लिक करें, फिर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। इसके बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड कर लें। इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से छात्र अपनी जरूरत के अनुसार Certificate सुरक्षित कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए इसका यूज कर सकते हैं। इस डिजिटलीकरण से छात्रों का समय और पैसा दोनों बचेंगे और डॉक्यूमेंट की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।