comscore

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल, महिलाओं और छात्रों के लिए आएगा खास प्लान

क्या कभी सोचा है कि बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है? जी हां BSNL अब ऐसा ही कमाल करने जा रही है। कंपनी जल्द ही VoWi-Fi सर्विस शुरू करने वाली है, जिससे यूजर्स Wi-Fi के जरिए कॉल कर पाएंगे चाहे नेटवर्क हो या न हो। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 03:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। कंपनी जल्द ही VoWi-Fi (Voice over Wi-Fi) सर्विस शुरू करने जा रही है, जिससे यूजर्स बेकार मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा इलाकों में टेस्ट की जा रही है और जल्द ही देशभर में शुरू की जाएगी। इसके साथ ही BSNL महिलाओं और छात्रों के लिए भी खास कस्टम प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है ताकि अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से उन्हें बेहतर सेवा दी जा सके।

BSNL कहां और कैसे कर रहा है VoWi-Fi की टेस्टिंग?

BSNL के चेयरमैन Robert J. Ravi ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी फिलहाल दो जोन में इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टेस्ट कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सेवा बेकार नेटवर्क वाले इलाकों में काफी अच्छी तरह काम कर रही है। Robert J. Ravi ने बताया कि फाइनल टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह सर्विस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। BSNL पहले ही अपने 4G (LTE) नेटवर्क को पूरे देश के सभी सर्किलों में शुरू कर चुका है। अब कंपनी का अगला लक्ष्य 4G नेटवर्क के साथ VoWi-Fi को भी जोड़ना है, ताकि यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या से राहत मिल सके।

VoWi-Fi क्या है और यह कैसे काम करता है?

VoWi-Fi एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो VoLTE (Voice over LTE) के साथ मिलकर काम करती है। इसका फायदा यह है कि अगर आपके फोन में मोबाइल सिग्नल कमजोर हैं, तो भी आप Wi-Fi नेटवर्क के जरिए कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं। यह सर्विस IP Multimedia Subsystem (IMS) टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है, जो वॉइस सर्विस को Wi-Fi के माध्यम से चलाती है। हालांकि यह सुविधा केवल 4G सिम कार्ड पर ही उपलब्ध होगी। उदाहरण के लिए अगर किसी BSNL यूजर के पास 4G सिम है और उसके इलाके में नेटवर्क बेकार है, तो वह Wi-Fi से कनेक्ट होकर भी आसानी से वॉइस कॉल कर सकेगा।

क्या BSNL को निजी कंपनियों से मिलेगी टक्कर?

फिलहाल Airtel, Jio और Vodafone Idea जैसी प्राइवेट कंपनियां पहले से ही अपने यूजर्स को VoWi-Fi सर्विस दे रही हैं। ऐसे में BSNL के इस कदम से बाजार में कंपटीशन और बढ़ जाएगा। खासकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर रहता है, वहां यह सेवा लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके अलावा कंपनी का महिलाओं और छात्रों के लिए स्पेशल प्लान लाने का फैसला भी उसकी रणनीति को और मजबूत बनाता है। इन प्लान्स में सस्ते डेटा पैक, फ्री कॉलिंग और बेहतर नेटवर्क कवरेज जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो जल्द ही BSNL यूजर्स भी बिना नेटवर्क की चिंता किए Wi-Fi के जरिए कॉलिंग का मजा उठा सकेंगे।