comscore

BSNL जल्द लॉन्च करेगा अपना UPI पेमेंट सर्विस BSNL Pay, Paytm और Google Pay को टक्कर देने की तैयारी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही है, जल्द ही यह अपना UPI बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म ‘BSNL Pay’ लॉन्च करेगी। इसके जरिए यूजर्स रिचार्ज, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर आसानी से कर पाएंगे। BSNL अब Paytm और Google Pay जैसी सेवाओं को टक्कर देने को तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 02, 2025, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपना डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म ‘BSNL Pay’ लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सेवा BHIM UPI पर आधारित होगी और कंपनी के मौजूदा Selfcare App में ही इंटीग्रेट की जाएगी। यानी इसके लिए अलग से कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। BSNL की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन BSNLUPE ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि यूजर्स को बहुत जल्द इस फीचर का लाभ मिलेगा। इस नई सुविधा के तहत ग्राहक आसानी से रिचार्ज, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर पाएंगे।

18 साल बाद लगातार दूसरी बार मुनाफे में पहुंचा BSNL

BSNL के लिए यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में लंबे समय बाद लगातार दूसरे तिमाही में मुनाफा कमाया है। मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी BSNL ने 262 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। यह बीते 18 सालों में पहली बार है जब BSNL ने लगातार दो तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस उपलब्धि पर Union Minister of Telecom ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “2007 के बाद पहली बार BSNL ने लगातार नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।”

BSNL Pay

BSNL का फोकस

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि BSNL की इस सफलता का श्रेय प्रोफेशनल मैनेजमेंट, सरकारी सहयोग और राजस्व व खर्च पर सख्त अनुशासन को जाता है। उन्होंने बताया कि कंपनी अब सिर्फ रिवाइव नहीं हो रही बल्कि Redefine हो रही है। BSNL का फोकस 4G और 5G नेटवर्क के विस्तार पर है ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके और कंपनी कंपटीशन में बनी रहे।

Starlink से मुकाबले को तैयार

इसी कड़ी में BSNL ने हाल ही में अमेरिकी कंपनी Viasat के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विसेज को और मजबूत किया जाएगा। यह सेवाएं आम ग्राहकों से लेकर एविएशन सेक्टर और सिक्योरिटी फोर्सेज तक के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी Starlink भी जल्द भारत में अपना सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने वाली है। ऐसे में BSNL का Viasat के साथ हाथ मिलाना बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।