comscore

क्या दिल्ली समेत इस शहर में दिसंबर से शुरू होगी BSNL की 5G सर्विस? प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली समेत इस शहर में दिसंबर 2025 तक BSNL 5G सेवा शुरू होने वाली है? सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 09:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

देश के सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL जल्द ही दिल्ली और मुंबई में 5G सेवा लॉन्च करने वाला है। Department of Telecommunications (DoT) के एक अधिकारी के अनुसार, BSNL की 5G सेवा दिसंबर 2025 तक आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब इस बड़े टेक्नोलॉजी बदलाव के लिए केवल कुछ ही महीने बचे हैं। यह कदम BSNL को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ मुकाबला करने में मदद करेगा, जो पहले ही इन शहरों में 5G सेवा शुरू कर चुकी हैं। news और पढें: BSNL का 72 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, डेली 2GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब...

BSNL ने 5G की टेस्टिंग कैसे की है?

दिल्ली और मुंबई में BSNL पहले ही 5G की टेस्टिंग कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी दोनों प्रकार की 5G टेक्नलॉजी 5G SA (स्टैंडअलोन) और 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि BSNL ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। DoT अधिकारी ने बताया कि ‘सभी उपकरण सही ढंग से काम कर रहे हैं और कोई तकनीकी समस्या नहीं है। इसलिए हम अनुमान लगाते हैं कि दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में 5G सेवाओं का लॉन्च संभव है।’ news और पढें: BSNL का सस्ता डेली 2GB डेटा वाला सुपरहिट प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम

प्राइवेट कंपनियां पहले ही चुकी हैं 5G लॉन्च

BSNL की 5G सेवा के आने से पहले ही प्राइवेट कंपनियों ने इस क्षेत्र में कदम रख दिया है। Airtel और Jio पहले ही दिल्ली और मुंबई में 5G लॉन्च कर चुके हैं। वहीं Vi ने हाल ही में देहरादून में 5G शुरू की है और पिछले कुछ महीनों में कई शहरों में इस सर्विस को लागू किया है। Vi ने अपनी 5G सेवा की शुरुआत इस साल मुंबई से की थी और अब यह कई और शहरों में फैल चुकी है। ऐसे में BSNL के लिए यह चुनौती होगी कि वह ग्राहकों के लिए किस तरह का प्लान और सुविधाएं पेश करे। news और पढें: BSNL अगस्त में ला सकता है 5G सेवा, कंपनी ने किया बड़ा इशारा