comscore

BSNL अगस्त में ला सकता है 5G सेवा, कंपनी ने किया बड़ा इशारा

सरकारी कंपनी BSNL एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है उसका नया बड़ा इशारा, क्या अगस्त में BSNL 5G सेवा लॉन्च करने वाली है? कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट ने यूजर्स को उत्साहित कर दिया है और सभी अब इस बड़े एलान का इंतजार कर रहे हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 31, 2025, 04:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BSNL Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान, कीमत 999 रुपये से शुरू

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अगले महीने यानी अगस्त में अपनी 5G सेवा लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में कहा है कि वह “डिजिटल एक्सपीरियंस का नया स्तर” पेश करने जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि BSNL भारत में 5G सेवा की शुरुआत करने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो Airtel, Jio और Vodafone Idea जैसी निजी कंपनियों के लिए यह बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, क्योंकि BSNL की सेवाएं आमतौर पर सस्ती होती हैं। इससे प्राइवेट कंपनियों को यूजर्स का नुकसान भी हो सकता है। news और पढें: BSNL 5G नेटवर्क जल्द होगा रोल आउट! सबसे पहले इस शहर में मिलेगी सर्विस

सोशल मीडिया पर BSNL ने दिया बड़ा इशारा

BSNL ने अपने पोस्ट में लिखा, “इस अगस्त BSNL पेश करेगा अगली पीढ़ी का डिजिटल एक्सपीरियंस, तैयार हो जाइए BSNL के साथ एक गेम-चेंजिंग डिजिटल सफर के लिए” इस संकेत के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर BSNL क्या नया करने वाला है। फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि वह 5G सेवा ही लॉन्च करेगी या कोई और डिजिटल सुविधा, लेकिन उम्मीद यही लगाई जा रही है कि यह BSNL की 5G की शुरुआत हो सकती है। news और पढें: BSNL यूजर्स का बढ़ा इंतजार, अब साल 2024 में लॉन्च होगी 5G सर्विस

सरकार भी कर रही BSNL को मजबूत करने की तैयारी

सरकार भी BSNL और MTNL को फिर से मजबूत करने के लिए काम कर रही है। Minister of Communications ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बताया कि पहली बार भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में BSNL के लिए रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई है, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री दोनों शामिल हुए। अब हर महीने एक छोटी बैठक होगी जिसकी जिम्मेदारी राज्यमंत्री संभालेंगे और हर तीन महीने में खुद केंद्रीय मंत्री इसका जायजा लेंगे। इन बैठकों में यह देखा जाएगा कि मोबाइल कंपनियों की कमाई (ARPU) कैसे बढ़ाई जाए, मोबाइल सेवाओं में क्या नया किया जा सकता है और देश के अलग-अलग हिस्सों में नेटवर्क और सेवाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए।

BSNL और Vi के ग्राहक हो रहे कम, फिर भी जारी है 5G की तैयारी

इस बीच Vodafone Idea (Vi) भी अपनी 5G सेवा शुरू करने में जुटा है और कुछ क्षेत्रों में यह शुरू हो चुकी है। वहीं BSNL 4G नेटवर्क को बेहतर करने के साथ-साथ 5G लॉन्च की तैयारी में भी लगा हुआ है। इसके बावजूद दोनों कंपनियों के ग्राहक कम होते जा रहे हैं। जून महीने में BSNL ने लगभग 3.06 लाख ग्राहक खोए, जबकि Vi ने 2.17 लाख ग्राहक गंवाए। फिलहाल BSNL के पास करीब 90 मिलियन ग्राहक हैं और Vi के पास लगभग 204 मिलियन। BSNL का बाजार हिस्सा 7.82% से घटकर 7.78% हो गया है, वहीं Vi का हिस्सा 17.61% से घटकर 17.56% रह गया है।