comscore

BSNL 4G दिसंबर में हो जाएगा 5G में अपग्रेड, अगले दो हफ्ते में लाइव होंगी 200 साइट्स

BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अगले दो हफ्तों में 200 साइट्स लाइव करने वाली है और 4G नेटवर्क को साल के अंत में 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: May 25, 2023, 11:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL यूजर्स दिसंबर में यूज कर पाएंगे 5G नेटवर्क।
  • कंपनी अगले दो हफ्तों में लाइव करेगा 200 साइट्स।
  • हाल में चारधाम में 2,00,000वीं 5G साइट इंस्टॉल की गई है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL ने 4G नेटवर्क सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि BSNL ने 200 साइटों के साथ 4G नेटवर्क रोल आउट करना शुरू कर दिया है और तीन महीने की टेस्टिंग के बाद यह प्रति दिन औसतन 200 साइटों के लिए लॉन्च किया जाएगा। मंत्री के अनुसार, नवंबर-दिसंबर तक BSNL 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा। आइये, अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: क्या दिल्ली समेत इस शहर में दिसंबर से शुरू होगी BSNL की 5G सर्विस? प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

BSNL रोल आउट कर रहा 4G नेटवर्क

Gadgets 360 की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वैष्णव का कहना है कि 4G-5G टेलीकॉम स्टैक  भारत में डेवलप हो गया है। स्टैक डेवलपमेंट बीएसएनएल के साथ शुरू हुआ। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों की स्थापना की गई है और आगे आने वाले ज्यादा से ज्यादा दो हफ्तों के भीतर यह लाइव हो जाएगा। news और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL ने 1.23 लाख से अधिक साइटों वाले 4G नेटवर्क के डेवलपमेंट के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीआई लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस परचेस ऑर्डर दिया है। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

एक दिन में लाइव होंगी 200 साइट्स

वैष्णव का कहना है कि BSNL जिस रफ्तार से डेवलपमेंट करेगा, आप देखकर हैरान रह जाएंगे। तीन महीने तक टेस्टिंग करने के बाद वे एक दिन में 200 साइट्स करेंगे। यह वह औसत है, जिस पर वे आगे बढ़ेंगे। BSNL का नेटवर्क शुरुआत में 4G की तरह काम करेगा। बहुत जल्द नवंबर-दिसंबर के आसपास एक बहुत ही छोटे सॉफ्टवेयर समायोजन के साथ यह 5G बन जाएगा।

चारधाम में लाइव हुई 5G साइट

आज व्यावहारिक रूप से हर मिनट एक 5G साइट एक्टिव हो रही है। दुनिया हैरान है। वैष्णव ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि चारधाम में 2,00,000वीं 5G साइट इंस्टॉल की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत 5G में दुनिया के साथ खड़ा रहेगा और 6G में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर हस्ताक्षर किए जाते थे।

बता दें कि 1 अक्टूबर को प्रधान मंत्री द्वारा सेवा शुरू करने के 5 महीने के भीतर पहली 1 लाख 5G साइटों को शुरू किया गया था। अगले 1 लाख साइटों को तीन महीने में रोल आउट कर दिया गया है।