comscore

Delhi में BSNL की 4G सर्विस लॉन्च, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL ने दिल्ली में अपने 4G नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में नया SIM, रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 02:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL ने दिल्ली में अपना 4G नेटवर्क शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह नहीं, बल्कि सॉफ्ट लॉन्च के रूप में आया है। अभी BSNL खुद का पूरा नेटवर्क इस्तेमाल नहीं कर रहा बल्कि एक पार्टनर कंपनी के नेटवर्क से ग्राहकों को 4G सेवा दे रहा है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 4G वाला फोन है तो आप दिल्ली में BSNL का 4G तुरंत चला सकते हैं। BSNL इस सर्विस को ‘4G-as-a-service’ कह रहा है। साथ ही BSNL अपना खुद का स्वदेशी (Made in India) 4G नेटवर्क भी तैयार कर रहा है जो जल्द ही देशभर में शुरू होगा।

ग्राहकों को तुरंत 4G एक्सेस

BSNL के मुताबिक दिल्ली के ग्राहक अगर 4G सपोर्टेड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वे BSNL का नया SIM लेकर तुरंत हाई-स्पीड डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा पा सकते हैं। नया SIM BSNL और MTNL के कस्टमर सर्विस सेंटर्स या अधिकृत रिटेलर्स से लिया जा सकता है। SIM लेने के लिए eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। BSNL के चेयरमैन और Managing Director, A Robert J Ravi ने कहा, “आज से दिल्ली के नए BSNL ग्राहक भरोसेमंद BSNL 4G सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। हम ‘4G-as-a-service’ मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पूरे शहर में तुरंत कवरेज मिल सके, जबकि अपना नेटवर्क भी बना रहे हैं।”

देशभर में 1 लाख मोबाइल टावर लगाए गए

BSNL ने पहले ही अपने 4G प्रोजेक्ट में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसके तहत देशभर में 1 लाख मोबाइल टावर लगाए गए हैं। इस प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को दिया गया था। कंपनी अब अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 47,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है। BSNL का लक्ष्य है कि आने वाले समय में 4G सेवाएं पूरे देश में तेज, भरोसेमंद और भारतीय टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराई जाएं।

क्या है ‘Freedom Offer’

लॉन्च के साथ ही BSNL ने एक खास ऑफर भी पेश किया है जिसे ‘Freedom Offer’ नाम दिया गया है। इस ऑफर के तहत नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में BSNL का नया SIM मिलेगा और 1 महीने के लिए शानदार फायदे भी मिलेंगे। इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए उपलब्ध है और सिर्फ नए ग्राहकों के लिए मान्य है, यानी जो पहली बार BSNL का SIM ले रहे हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए बस 1 रुपये में नया BSNL SIM खरीदना होगा और तुरंत सर्विस का लाभ लेना शुरू किया जा सकता है।