30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

boAT Smart Ring से उठा पर्दा, हार्ट रेट मॉनिटर व बॉडी टेम्परेचर सेंसर से होगी लैस

BoAT Smart Ring से पर्दा उठा गया है। यह कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है, जो कि एक स्मार्टवॉच जैसे हेल्थ फीचर्स आपको प्रोवाइड करेगी। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 21, 2023, 11:08 AM IST

boAt Ring App

Story Highlights

  • boAt Ring App में मिलेंगे कई हेल्थ फीचर्स
  • सोते वक्त आपकी नींद को भी करेगी ट्रैक
  • बॉडी टेम्परेचर की भी जानकारी देगी ये अंगूठी

BoAt ने भारत में ब्रांड न्यू वियरेबल ऐलान कर दिया है। हालांकि, यह वियरेबल कोई बैंड या फिर स्मार्टवॉच नहीं बल्कि एक स्मार्ट रिंग है। जी हां, कंपनी ने अपनी पहली boAT Smart Ring भारत में अनाउंस कर दी है। इस स्मार्ट रिंग में आपको वो सभी हेल्थ-फीचर्स मिलेंगे, जो आपको एक स्मार्टफोन व स्मार्टवॉच प्रोवाइड करते हैं। इसके अलावा, रोजाना इस्तेमाल के लिए इस स्मार्ट रिंग को 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें आपको कई स्मार्ट कंट्रोल भी प्राप्त होंगे। आइए जानते हैं इस रिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स।

कंपनी ने boAT India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर boAT Smart Ring की अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि यह स्मार्ट रिंग जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी। फिलहाल लॉन्च डेट अभी रिवील नहीं की कई है। इस रिंग को आप Amazon, Flipkart और boAt की ऑफिशियल साइट से खरीद सकेंगे।

boAt Smart Ring Specifications

फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्ट रिंग एक हेल्थ एंड वेलनेस वियरेबल है। जैसे कि हमने बताया इस रिंग में आपको वो सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे, जो स्मार्टफोन व स्मार्टवॉच के साथ मिलते हैं। डिजाइन की बात करें, तो इस रिंग में सिरेमिक और मेटल बिल्ड से बनाया गया है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रही है। डेली यूज के लिए कंपनी ने इसे 5 ATM के साथ पेश किया है, जो कि इसे वॉटर व स्वैट रसिस्टेंट बनाता है।

यह रिंग एक स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड व स्मार्टफोन की तरह आपकी डेली एक्टिविटी को ट्रैक करता है, जिसमें स्टेप काउंट, डिस्टेंस काउंट व कैलेरी बर्न आदि शामिल है। हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर मिलेगा, जो कि वर्कआउट के दौरान आपकी हार्ट रेट को ट्रैक करेगा। इस रिंग में कई स्मार्ट टच कंट्रोल की सुविधाएं दी जाएंगी।

इतना ही नहीं यह रिंग आपके बॉडी टेम्परेचर को भी मापेगा। कंपनी का दावा है कि यह रिंग आपको कई हेल्थ इशू को पहचानने में मदद करने वाली है। इसके अलावा, रिंग में SpO2 मॉनिटरिंग सेंसर भी दिया जाएगा, जो कि ब्लड ऑक्सिजन लेवल की जानकारी प्रोवाइड करेगा।

सिर्फ दिन में ही नहीं यह रिंग रात को सोते वक्त आपकी नींद को भी मॉनिटर करेगी। स्मार्ट रिंग आपके स्लीपिंग पैर्टन को मॉनिटर करेगी, जिसमें स्लीप boAt Ring Appड्यूरेशन, स्लीप स्टेज (REM, डीप स्लीप, लाइट) शामिल है।

स्मार्ट बैंड व वॉच की तरह से रिंग महिलाओं के लिए मैनस्ट्रुअल ट्रैकर के तौर पर भी काम करेगी। इसके लिए महिलाएं अपने मैन्स्ट्रुअल साइकल को ट्रैक कर सकेंगी। साथ ही यह रिंग पुश स्मार्ट नोटिफिकेशन व रिमाइंडर्स भी प्रोवाइड करेगी।

TRENDING NOW

इस स्मार्ट रिंग को boAt Ring App के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए आप रिंग द्वारा प्रोवाइड डेटा देख सकेंगे व ट्रैक कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language